विद्युत विभाग ने मेरे खिलाफ करवाई बिजली चोरी की झूठी रिपोर्ट : राम मेहरोत्रा

0
198

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राम मेहरोत्रा ने आज प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि विद्युत विभाग द्वारा उनके खिलाफ बिजली चोरी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाकर मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है।

उन्होंने बताया कि 8 फरवरी को विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने बाजपुर रोड स्थित रामपुरम कॉलोनी में छापा मारकर 3 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा था। और बिना किसी सबूत जानकारी के मेरे खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा आईटीआई थाने में लिखवा दिया। जबकि न वहां मेरा कोई मकान है और न मैं वहां पर रहता हूँ। मेहरोत्रा ने कहा कि वे विद्युत विभाग को प्रतिवर्ष 1.5-2 करोड़ का बिजली बिल देते हैं। क्या वे कटिया डालकर कुछ हजार की बिजली चोरी करेंगे।

मेहरोत्रा ने बताया कि वे किसी कार्यवश दिल्ली गये हुए थे। आज उन्होंने विद्युत विभाग के ईई से शिकायत की जिसके बाद विद्युत विभाग ने अपनी गलती मानते हुए आज थाना आईटीआई को पत्र लिखकर उनका नाम वापिस लेने को कहा है।

प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष मोहन बिष्ट, रजत सिद्धू, अभिषेक गोयल, डाॅ. गिरीश तिवारी, राकेश लखेड़ा, ईश्वर गुप्ता, गुरविंदर सिंह चंडोक आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here