उत्तराखंड का पहला एनएबीएच प्रमाणित अस्पताल बना रामनगर का सरकारी अस्पताल

0
145

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत पीपीपी मोड पर संचालित रामनगर का रामदत्त जोशी चिकित्सालय को NABH द्वारा एंट्री लेवल प्रमाणित किया गया है। यह राज्य का छ।ठभ् से प्रमाणित पहला राजकीय चिकित्सालय है।

NABH (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हैल्थ केयर प्रोवाइडर्स, क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया) के प्रमाण के अंतर्गत संगठन द्वारा निम्न मानकों पर गुणवत्ता सुनिश्चित की जाती है –

1) रोगी केंद्रित मानक –
रोगी की देखभाल की निरंतरता और उसका लगातार मूल्यांकन
औषधि प्रबंधन
रोगी अधिकार और शिक्षा
अस्पताल संक्रमण नियंत्रण

2) संगठन केंद्रित मानक –
सतत गुणवत्ता सुधार
मानव संसाधन प्रबंधन
सूचना प्रबंधन प्रणाली (आईएमएस)

प्रमाणन से रोगियों को अनेक लाभ प्राप्त होंगे जैसे –
बेहतर स्वास्थ्य देखभाल
रोगी केंद्रित संस्कृति का विकास
गुणवत्ता और रोगी सुरक्षा पर अधिक ध्यान
रोगी की संतुष्टि के स्तर में सुधार
समुदाय के विश्वास का बेहतर स्तर
बाहरी संस्थाओं द्वारा मान्यता में आसानी
बीमा एजेंसियों द्वारा इम्पेलमेंट में आसानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here