रुद्रपुर (महानाद) : जिला पंचायत द्वारा बैरियर लगाकर आने-जाने वाले वाहनों से कर वसूलने पर कड़ा रुख अपनाते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि बैरियर पर गलत वूसली करने वालों के खिलाफ वे कड़ी कार्रवाई करेंगे।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि जिला पंचायत को केवल उन वाहनों से कर वसूलने की छूट है जो उस क्षेत्र में लोड़िंग/अनलोडिंग कर रहे हैं। कर वसूलने से पहले उन्हें उनके लिए सुविधायें भी जुटानी होंगी जैसे सीसीटीवी कैमरे लगाना, लोड़िंग/अनलोडिंग की व्यवस्था करवाना, पानी आदि का इंतजाम करना। लेकिन देखने में आ रहा है कि ठेकेदार हाइवे पर बैरियर लगाकर हर आने जाने वाले खाली/भरे वाहनों से कर वसूलने में लगे हैं। कुंवर ने कहा कि उनकी डीएम से बात हो चुकी है। वे जिला पंचायत अधिकारियों को बतायेंगे कि यदि इस तरह की शिकायतें पाई गई तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।