मुजफ्फरनगर (महानाद) : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शादी से पहले दहेज मांगने और न देने पर दुल्हन को बंदूक की नोंक पर उठा ले जाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जहां दुल्हन पक्ष के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है वहीं पंचायत ने वरपक्ष के सामाजिक बहिष्कार करने का फैसला किया है।
बता दें कि थाना मंसूरपुर के गांव नरा के रहने वाले जुम्मन ने दो वर्ष पहले अपनी बेटी नसरीन की शादी शामली जिेल के ग्राम बूंटा में रहने वाले गुलफाम के साथ तय की थी। सगाई के समय उन्होंने गुलफाम को एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन के साथ 51 हजार रुपए नकद भी दिए थे। सगाई के समय निकाह की तारीख 19 मार्च तय की थी।
जुम्मन के घर बेटी निकाह की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही थीं। लेकिन इसी बीच निकाह से पहले गुलफाम के पिता ने लड़की के पिता जुम्मन को फोन पर निकाह से पहले स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली की डिमांड रख दी। जब जुम्मन ने इस पर अपनी असमर्थता दिखाई तो गुलफाम के पिता ने दुल्हन को बंदूक की नोक पर उठा ले जाने की धमकी दे डाली। जिसके बाद लड़की और उसके पिता ने अपने समाज के सामने यहं बात रखी। जिस पर शुक्रवार करी दोपहर को समाज के लोगों ने पंचायत कर रिश्ता तोड़ दिया तथा वर पक्ष का सामाजिक बहिष्कार कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों को जेल भेजने की मांग की।
लड़की के पिता जुम्मन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि लड़के के पिता ने बंदूक की नोंक पर लड़की को अपने घर ले जाने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।