spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

तेलीवाला गाँव में लगी आग, मचा हड़कंप

सत्तार अली
पिरान कलियर (महानाद) : कलियर थाना क्षेत्र के ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में गोबर के कंडो और भूसे में अचानक आग लग गई। आग लगती देख ग्रामीणों में हड़कंप मंच गया। तुरंत इसकी सूचना धनौरी पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुँची अग्निशमन की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि आग से कोई बड़ी जन हानि नही हुई और समय रहते आग पर काबू पा लिया।

धनौरी चैकी प्रभारी यशवन्त सिंह खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि तेलीवाला गांव में अम्बेडकर पार्क के पास कुछ ग्रामीणों ने भूसे और गोबर के कंडो के ढेर लगा रखे हैं जिसमे अचानक आग लगने की सूचना पुलिस को मिली थी। समय रहते अग्निशमन टीम की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग में भूसा और कंडे जल गए हैं।

वहीं एक ग्रामीण पंकज सैनी ने बताया कि धनौरी क्षेत्र में कई जगहों पर इसी माह आग लगने की घटना घट चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि धनौरी में फायर ब्रिगेड चैकी बनाने की मांग भी कई वर्षों से की जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles