शांति पूर्ण ढंग से मनायें होली व शब ए बरात के त्यौहार : जगदीश चंद्र

0
145

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : कोतवाली में होली व शब ए बरात के त्यौहारों को लेकर अमन कमेटी की एक बैठक की गई। जिसमें जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे। जिन्होंने अपने अपने विचार रख कर त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर चर्चा की।

इस दौरान एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि होली व शब ए बरात के पर्व को लेकर कोतवाली में जनप्रतिनिधियों व क्षेत्रीय नागरिकों को बुलाकर एक मीटिंग की गई। जो मामले उनके द्वारा उठाये गये उनका समाधान किया जाएगा। उन्होंने लोगों से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की।

एसडीएम विजय नाथ शुक्ल व सीओ बीएस भाकुनी ने लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। कोतवाल अबुल कलाम ने कहा कि जो भी शांति भंग करने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मौहम्मद अकरम ने कहा कि रामनगर क्षेत्र में लोग आपस में मिलजुल कर त्यौहार मनाते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करे उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की कि जो व्यक्ति मोटरसाइकिलों को अंधाधुंध भगाते हैं व तेज रेस कर कट मारते हैं उनको रोका जाए।

इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश चंद्रा, एसएसआई जयपाल सिंह चैहान, पीरुमदारा चैकी इंचार्ज भगवान सिंह महर, गर्जिया चैकी इंचार्ज कैलाश जोशी, खताड़ी चैकी इंचार्ज प्रीति प्रधान, इमरान खान, पुष्कर दुर्गापाल, मौहम्मद शमी उर्फ छम्मा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here