spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

एससी गुड़िया आईएमटी के अंकुश शर्मा ने मिस्टर उत्तराखण्ड बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्राप्त किया द्वितीय स्थान

काशीपुर (महानाद) : बाजपुर रोड स्थित सत्येन्द्र चन्द्र गुड़िया इन्स्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेण्ट एण्ड लाॅ काॅलेज, काशीपुर हर क्षेत्र में नई-नई उपलब्धियां प्राप्त कर रहा है। जहां एक ओर यहां के विद्यार्थी अच्छे रिजल्ट लाकर प्रदेश में स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रौशन कर रहे हैं वहीं यहां के फैकल्टी मेम्बर्स भी समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।

इसी क्रम में संस्थान के वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अंकुश शर्मा पुत्र अजय शर्मा ने बीते दिवस विकास नगर, देहरादून में नेशनल फिजीक कमेटी ;छच्ब्द्ध उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित मिस्टर उत्तराखण्ड, सीनियर केटेगरी बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अपने वेट कैटेगरी में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर संस्थान सहित पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उक्त प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से आये लगभग 200 खिलाड़ियों ने बाॅडी बिल्डिंग, मैन फिजीक एवं क्लासिक बाॅडी बिल्डिंग में प्रतिभाग किया जिनमें अंकुश शर्मा ने बाॅडी बिल्डिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक राष्ट्रीय जज अतेन्द्र जीत सिंह रहे। अंकुश शर्मा को द्वितीय पुरस्कार के रूप में एनपीसी का प्रमाण पत्र, ट्राॅफी एवं सप्लीमेंट स्टेक प्रसिद्ध यूट्यूबर तरुण गिल ने प्रदान किये।

उक्त जानकारी देते हुए संस्थान की यूजी विभाग की प्राचार्या डाॅ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि अंकुश शर्मा जहां विद्यार्थियों को हमेशा बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयासरत रहते हैं वहीं उन्हें खेलों के लिए भी प्रोत्साहित करते रहते हैं। अंकुश शर्मा की इस उपलब्धि से संस्थान के विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं। अंकुश शर्मा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, परिवारजन, एससी गुड़िया आईएमटी परिवार एवं फिटनेशन परिवार को दिया। ज्ञात रहे कि अंकुश शर्मा अपने अतिरिक्त समय में काशीपुर में स्थापित फिटनेशन जिम में टेªनर के पद पर कार्य कर रहे हैं।

अंकुश शर्मा की इस उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन विमला गुड़िया, संस्थान के एकेडमिक काउन्सिल के सदस्य डाॅ. नीरज आत्रेय, चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, निदेशक डाॅ. केवल कुमार, प्राचार्य (लाॅ) डाॅ. एके पाण्डेय, निदेशक (प्रशासन, पीजी) पीके बक्शी, प्राचार्या (यूजी) डाॅ. निमिषा अग्रवाल सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ मेम्बर्स ने बधाई एवं आगे होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाऐं दीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles