कुंभ ब्रेकिंग : अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह के साथ मारपीट, गनर भी घायल

1
261

हरिद्वार (महानाद) : कुंभ में तैनात अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह के साथ कुछ साधुओं ने मारपीट कर दी। मारपीट में उनका गनर भी घायल हो गया।

बता दें कि कनखल क्षेत्र के बैरागी कैंप में आज अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह पंच निर्मोही अणी अखाड़ा में संतों के साथ बैठक करने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि कैंप में बिजली नहीं होने से बैरागी साधु गुस्से में आ गये। और उन्होंने हरबीर सिंह के साथ मारपीट कर दी। उनको बचाने आये गनर को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

साधुओं ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहला शाही स्नान नजदीक आ रहा है। और अभी तक बैरागी कैंप क्षेत्र में संतों के लिए अभी तक मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। अभी कहीं बिजली के खंभों पर तार डाले जा रहे हैं, कहीं सड़क बन रही है। जबकि शौचालय और पेयजल भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए संत जूझ रहे हैं। कछुआ चाल से अवस्थापना निर्माण कार्य होने से संतों में नाराजगी है।

अपर मेलाधिकारी पर हमले की सुचना मिलते ही आईजी संजय गुंज्याल, एसएसपी जन्मेजय खंडूरी व सेंथिल अवूदई तथा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और संतों से बातचीत कर हरबीर सिंह को वहां से बाहर निकाला।

उधर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि कल 12 अखाड़ों की बैठक कर पंच निर्मोही अणी अखाड़े द्वारा की गई इस हरकत पर निर्णय लिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here