हाइवे चौड़ीकरण में बाधा बनी मजार को प्रशासन ने किया ध्वस्त

0
582

अक्षय अग्रवाल
अमरोहा (महानाद) : हाइवे चौड़ीकरण में बाधा बनी नेशनल हाईवे 9 पर स्थित मजार को जिला प्रशासन ने कल प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में बुलडोजर द्वारा ध्वस्त कर दिया। इस दौरान जिला प्रशासन ने मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया था। बता दें कि नेशनल हाईवे 9 का चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें कोर्ट के आदेश के अनुपालन में उक्त मजार को ध्वस्त किया गया।

विदित हो कि नेशनल हाईवे 9 पर बसे सोनाली गांव में हजरत भूरे शहीद की मजार स्थित थी। जो नेशनल हाइवे के चौड़ीकरण में बाधा बन रही थी। हाईकोर्ट के आदेशानुसार सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे सभी धार्मिक स्थलों को हटाया जाना है। इसी क्रम में शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी द्वारा उक्त मजार को ध्वस्त कर दिया गया। मामले की नजाकत को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here