spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

उधम सिंह नगर पुलिस की नशेड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही : 21 नशेड़ी, मोटरसाईकिल व स्कूटी सहित गिरफ्तार

खटीमा (महानाद) : पुलिस ने नशेड़ियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 21 नशेड़ियों को मोटरसाईकिल व स्कूटी सहित गिरफ्तार किया है।

बता दें कि एसएसपी ऊधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के नशेड़ी-भंगेड़ीयों के विरुद्ध चलाये जा रहे सत्यापन/कार्यवाही के अभियान के तहत सीओ खटीमा के नेतृत्व में थाना नानकमत्ता व थाना खटीमा की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। उक्त टीमों द्वारा दिनांक 11 अप्रैल 2021 को सीओ खटीमा के नेतृत्व में डैम पार, कालाबूटा गिधौर के जंगलों में छापामारी कर मौके से 21 नशेड़ियों को नशा करते हुये पकड़ लिया। पकडे गये लोगों में 05 अपचारी किशोरगण व 16 अभियुक्त हैं। जिनके पास से स्मैक पीने के लिये प्रयुक्त किया जाने वाला चमकीला रैपर पेपर, स्मैक की बीटें, पैसे, मोबाईल, मोटरसाईकिलें आदि बरामद की गयी हैं।

उपरोक्त नशेड़ीयों को नशा बेचने वाला गिधौर निवासी हरजिन्दर उर्फ जस्सी उर्फ लाली पुत्र बग्गा सिंह अपने भाई कक्की व छेगी उर्फ छवेग के साथ मौके से फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी बुलेट मोटरसाईकिल व एक होण्डा साईन मोटरसाईकिल तथा एक वीवो कम्पनी का मोबाईल मौके से बरामद किया गया है। फरार अभियुक्तों के विरुद्ध व गिरफ्तार अभियुक्तगण व अपचारी किशोरगणों के विरुद्ध थाना नानकमत्ता में एफआईआर सं. 76/2021 धारा 8/22/27/29/60 एनडीपीएस एक्ट व किशोर न्याय अधिनियम की धारा 77/78 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों व अपचारी किशोरों को न्यायालय व किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए घरों में दबिश दी जा रही है।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त –
1- सन्नी पोखरिया पुत्र विजेन्द्र सिंह पोखरिया निवासी मेन मार्केट, खटीमा 2- अविनाश सामन्त पुत्र मनमोहन सिंह निवासी मेलाघाट रोड, खटीमा 3- छत्रपाल वर्मा पुत्र बाबू राम वर्मा निवासी मीना बाजार, बनबसा, चम्पावत 4- अमन राना पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी उची महुवट, खटीमा 5- अभिषेक सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी महुवट खटीमा 6- विजेन्द्र सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी उची महुवट खटीमा 7. आमिर पुत्र शकील निवासी वार्ड नं. 6, खटीमा 8- मौ. आलीम पुत्र हसीन अहमद निवासी वार्ड नं. 6, खटीमा 9- अविनाश सिंह राना पुत्र नरेश सिंह राना निवासी बिगराबाग, खटीमा 10- नीरज अधिकारी पुत्र माधव सिंह निवासी वार्ड नं. 11, टनकपुर, चम्पावत 11- इरफान पुत्र नवाब खाँ निवासी वार्ड नं. 4, खटीमा 12- अनुराग गोस्वामी पुत्र गंगा नाथ गोस्वामी निवासी चारुबेटा, खटीमा 13- दीपक थापा पुत्र गोपाल सिंह थापा निवासी चारुबेटा खटीमा 14- अजमल पुत्र बाबू निवासी वार्ड नं. 6 खटीमा 15- शोभित बिष्ट पुत्र विमल बिष्ट निवासी थाने के पास खटीमा 16- सुनील चन्द पुत्र हीरा चन्द निवासी कंजाबाग, खटीमा तथा 5 अपचारी किशोरगण।

बरामद माल –
19 अदद मोबाईल फोन, 4500/-रुपये नगद, कुल 13 ग्राम स्मैक, 10 अदद मोटरसाईकिल, 01 अदद स्कूटी, 01 अदद बुलेट मोटरसाईकिल, 5 बीड़ी के बण्डल, 5 लाईटर, 1 माचिस, 10 इस्तेमाल किये गये चमकीले रैपर, 12 बीट की अलग-अलग पर्चीयाँ, 2 ऐविल की खाली शीशीयाँ, 1 इस्तेमाली सिरिंज आदि।

पुलिस टीम में – सीओ खटीमा मनोज ठाकुर, थानाध्यक्ष नानकमत्ता कमलेश भट्ट, एसआई लक्ष्मण सिंह, ललित मोहन रावल, घर्मेन्द्र आर्या, नवीन बुधानी, कांस्टेबल हरेन्द्र थापा, प्रकाश आर्या, हेम चन्द्र फुलारा, विजेन्द्र नेगी, शहनवाज अन्सारी, चन्द्र सिंह, चालक महिपाल सिंह शामिल थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles