दोस्त ही निकला चोर : कुंडा पुलिस ने बरामद की पार्षद की स्काॅर्पियो, 5 आरोपियों को भेजा जेल

0
184

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने पार्षद नौशाद हुसैन की चोरी गई स्काॅर्पियों को बरामद कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि विगत 6 अप्रैल 2021 को पार्षद नौशाद हुसैन पुत्र लियाकत हुसैन निवासी मौ. थाना साबिक, काशीपुर ने तहरीर देकर बताया था कि जसपुर रोड पर स्थित पवार रिसोर्ट में उसके भाई की शादी। जिसमें से उसकी सफेद रंग की स्काॅर्पियो गाड़ी नं0 यूके 18सी/9977 जो रिसोर्ट के पार्किंग में खडी थी, अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है। नौशाद हुसैन की शिकायत पर थाना कुंडा में एफआईआर सं. 57/2021 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात दर्ज की गई।

उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी ऊधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के निर्देशन तथा एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। जिसमें पुलिस टीम द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एसओजी द्वारा डम्प डाटा आदि लिया गया तथा मुखबिर सक्रिय किये गये तथा उक्त चोरी गई स्काॅर्पियों धीमरखेडा से आगे एनएच पुल के बगल से कच्चे रास्से पर सुल्तानपुर पट्टी जाने वाले रास्ते से बरामद की गई और फिर 12 अप्रैल 2021 को इस चोरी में लिप्त मौ. रफी पुत्र शाहिद हुसैन, रिंकू उर्फ धर्मेन्द्र सिंह, सतपाल उर्फ सत्ता को हरियावाला जाने वाले ब्रिज के पास से व घटना में प्रयुक्त चाबी तथा रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके पश्चात अभियुक्त सतपाल उर्फ सत्ता व रिंकू उर्फ धर्मेन्द्र की निशादेही पर बरामद चोरी गये स्काॅर्पियों स्थल के पास से वाहन की दो नम्बर प्लेटें भी बरामद की गई।

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मौ. रफी तथा पार्षद नौशाद उर्फ सोनू व शाहिद आपस में दोस्त हैं। मौ. रफी द्वारा नौशाद उर्फ सोनू से पैसे उधार लिये गये थे। पैसे वापस न होने के कारण मौ. रफी ने अपनी स्कार्पियों नौशाद उर्फ सोनू को दे दी थी। मौ. रफी को व्यापार में अत्यधिक घाटा होने के कारण मौ. रफी व शाहिद ने प्लान बनाया कि गाड़ी की एक चाबी हमारे पास है, जिसकों हमने नौशाद उर्फ सोनू को पूर्व में खोना बताया गया है। गाड़ी को चुराकर किसी के माध्यम से ठिकाने लगा देते हैं जिसके एवज में हमें पैसे मिल जायेगें तथा दूसरी तरफ गाडी बीमा के पैसे भी मिल जायेंगे। जिसके बाद रफी ने गाड़ी की दूसरी चाबी शाहिद को दे दी तथा शाहिद ने उक्त गाड़ी को उठवाने के लिये चाबी रमन को दे दी तथा 6 अप्रैल का दिन निश्चित किया गया क्योंकि उस दिन नौशाद के भाई की शादी पवार रिसोर्ट में थी। जिसमें नौशाद द्वारा शादी में आने का निमन्त्रण मौ. रफी व मौ. शाहिद को भी दिया गया था। किन्तु प्लान के मुताबिक वे शादी में नहीं पहंुचे और रमन द्वारा सतपाल उर्फ सत्ता व रिंकू उर्फ धर्मेन्द्र से उक्त स्काॅर्पियो गाड़ी पवार रिसोर्ट से उठवाकर अपने घर खड़ी कर ली गयी। इसके बाद पुलिस के सक्रिय होने के कारण पकड़े जाने के डर से उन्होंने स्कार्पियों को रमन द्वारा रिंकू व सतपाल उर्फ सत्ता की सहायता से एनएच पर पुल के बगल में खड़ी करा दी गयी थी तथा चाबी वापस रमन व शाहिद के माध्यम से मौ. रफी को दे दी गयी थी।

पुलिस ने गाड़ी चोरी में लिप्त मौ. रफी पुत्र मौ. रशीद निवासी ग्राम धीमरखेड़ा, काशीपुर, शाहिद हुसैन पुत्र अब्दुल अजीज निवासी काजीबाग, काशीपुर, रिंकू उर्फ धर्मेन्द्र सिंह पुत्र चरन सिह निवासी ग्राम चांदा फार्म, काम्बोज कला, काशीपुर, सतपाल सिह उर्फ सत्ता पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम बांसखेड़ा, काशीपुर तथा रमन पुत्र अवतार सिह निवासी ग्राम बांसखेड़ा, काशीपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा घटना में प्रयुक्त बाइक सं. यूके 8 एच/8396 एचएफ डिलक्स को कब्जे में ले लिया।

पुलिस टीम में कुंडा थानाध्यक्ष अरविन्द चैधरी, एसआई बिजेन्द्र कुमार, विनय मित्तल, कांस्टेबल अवधेश कुमार, जमशेद अली, विजय डसीला, ललित जोशी, प्रकाश भोजक, विरेन्द्र राणा, कैलाश तोमक्याल, गिरीश काण्डपाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here