जिला अस्पताल के डाॅक्टर सहित 26 लोग कोरोना पाॅजिटिव

1
215

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने अब डाॅक्टरों तथा स्वास्थ्यकर्मियों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। सोमवार को 26 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिसमें जिला अस्पताल के एक डाॅक्टर भी शामिल हैं। अभी तक 19 पुराने मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 302 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 26 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इनमें जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता भी शामिल हैं। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. राकेश मित्तल ने बताया कि संक्रमित हुए डाॅक्टर ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी।

Advertisement

वहीं, मौहल्ला कूंचा देवी दास के 3 लोग जिसमें पति-पत्नी, शौकत अली रोड सेंट्रल कालोनी में दो, आदर्श कालोनी, राहे मुर्तजा, गायत्रीपुरम कालोनी, एसबीआई कालोनी, ग्राम चंदुपुरी टांडा, नई बस्ती, ग्राम काशीपुर, एसडीएम कालोनी बिलासपुर, ग्राम हमीरपुर, सींगनी, नगलिया आकिल, कृष्णा विहार कालोनी ज्वालानगर, आवास विकास कालोनी, डायमंड रोड, मौहल्ला मस्जिद कोहना टांडा, ग्राम रतुआ नगला, मिलक टांडा आदि में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं।

उधर, सोमवार को हुए एंटीजन टेस्ट में जिला महिला अस्पताल के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

सीएमओ डाॅ. संजीव यादव ने बताया कि संक्रमित डाॅक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को होम आइसोलेशन में भेज दिया है। जिला पुरुष और महिला अस्पताल को सैनिटाइज कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here