बड़ी खबर : सीबीएसई के दसवीं के छात्रों को नहीं देने होंगे एग्जाम, 12वीं के होंगे बाद में

0
156

नई दिल्ली : सीबीएसई की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रधानमंत्री से मंत्रणा के बाद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की 10वीं परीक्षा रद्द कर दी गई हैं। अब 10वीं के छात्रों को 10वीं के एकजाम नहीं देने होंगे। अब उनके इवैल्युएशन के तरीके पर विचार किया जाएगा।

वहीं 12 वीं की परीक्षाओं को फिलहाल जून तक टाल दिया गया है। छात्रों को परीक्षा से पहले तैयारी के लिए 15 दिन का समय दिया जायेगा।

Advertisement

बता दें कि सीबीएसई की 10 वीं व 12वीं की परीक्षाओं को रद्द किए जाने की मांग उठ रही थी। इस विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के शिक्षामंत्रियों के साथ बैठक की थी। और बैठक समाप्त होते ही देश के शिक्षा मंत्री मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 10वीं की परीक्षा रद्द किए जाने और 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने की घोषणा कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here