काशीपुर : आप नेता दीपक बाली के सहयोग से सरकारी अस्पताल में शुरु हुआ 25 बेड का कोविड वार्ड

0
131

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कोरोना महामारी की दूसरी लहर में सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रही जनता को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आज आम आदमी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने सरकारी अस्पताल में 25 बेड का कोविड वार्ड की शुरुआत करवाते हुए मरीजों की देखभाल हेतु डाॅक्टरों व टैक्निकल स्टाफ उपलब्ध कराया है।

बता दें कि रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट उपजिला चिकित्सालय में 25 बेड का कोविड वार्ड तो था। लेकिन डाक्टर और टैक्नीशियन न होने के कारण यहां कोविड मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज किये जाने में दिक्कतें आ रही थीं। जिस पर आप नेता दीपक बाली ने शासन प्रशासन को कुछ दिन पूर्व इस 25 वार्ड के लिए अपनी ओर से स्वयं के खर्च पर डाक्टर और टैक्नीशियन की व्यवस्था करने का प्रस्ताव दिया था। जिसे आखिरकार शासन प्रशासन की ओर से मंजूरी मिल गई और आज विधिवत इस वार्ड का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर एसडीएम गौरव सिंघल ने कहा कि कि राजकीय चिकित्सालय में जनसहयोग से कोविड के 25 बेड के वार्ड का शुभारंभ किया गया है जहाँ कोविड के मरीजों का उपचार किया जायेगा। सिंघल ने बताया कि इस वार्ड में डाक्टर और मेडिकल स्टाफ दीपक बाली के सौजन्य से उपलब्ध कराये गये हैं। 25 में से तीन बेड वेंटिलेंटर के साथ तैयार होंगे।

वहीं आप नेता दीपक बाली ने शासन प्रशासन का धन्यवाद करते हुये कहा कि उन्होंने जो प्रस्ताव दिया था उसे स्वीकृति दे दी गई है और अब इस वार्ड में मरीजों का निःशुल्क इलाज होगा। दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर की जनता के हितों के लिए वह सदैव तैयार हैं।

राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ. पीके सिन्हा ने बताया कि फिलहाल मेडिकल व नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था हो गई है। यदि आवश्यक होगा तो सीएमओ से मांग की जायेगी। वहीं फाइनल इयर की नर्सिंग पाठ्यक्रम की छात्राओं का सहयोग लिया जा रहा है। कुछ डाक्टर व मेडिकल स्टाफ दीपक बाली की ओर से उपलब्ध कराया गया है।

आप नेता दीपक बाली की ओर से कोविड वार्ड के लिए दो फिजीशियन डाॅ. जतिन गर्ग व डाॅ. सौरभ मयंक, दो इमरजेंसी चिकित्सक डाॅ. अब्दुल रब व एक अन्य तथा एनीस्थिसिया डाॅ. अरुण कुमार जैन, दो वेंटिलेंटर टैक्नीशियन व डाॅ. अब्दुल मुजीब प्रशासक के रूप में रहेंगे। एक एंबुलेंस भी दीपक बाली की ओर से उपलब्ध करा दी गई है।

वहीं संजीवनी हॉस्पिटल के एमडी मुकेश चावला कोआर्डिनेटर तथा मयंक शर्मा के साथ मनोज कौशिक भी देखरेख में रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here