नाबालिग लड़कियों को भगाने के आरोपी तसलीम व असलम गिरफ्तार

0
160

सितारगंज (महानाद) : दो नाबालिग लड़कियों को भगाने के अभियुक्तों पुलिस ने गिरफ्तार कर लड़कियों को बरामद कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

बता दें कि विगत 5 अप्रैल 2021 मदन राम पुत्र काशीराम निवासी, सितारगंज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी स्वयं की नाबालिग पुत्री तथा उसकी नाबालिग भांजी (उम्र 17 वर्ष) घर से बताये बिना कहीं चली गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर सं. 117/2021 धारा 365 भादवि दर्ज कर जांच शुरु की।

दोनों नाबालिक लड़कियों की बरामदगी हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के दिशा निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर गुमशुदाओं की बरामदगी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। पुलिस टीम द्वारा आस-पास के लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई। इसी क्रम में सर्विलांस की मदद से गुमशुदाओं की लोकेशन सेक्टर-58, विशनपुरा, नोएडा जिला गौतमबुद्ध नगर उ.प्र. प्राप्त होने पर एसआई चन्दन सिंह के निर्देशन में टीम को वहां भेजा गया। टीम द्वारा कड़ी मेहनत व कठिन परिश्रम कर 2 दिन तक सर्विलांस से प्राप्त लोकेशन में गुमशुदाओं की तलाश कर गुमशुदाओं के अपहृताओं तसलीम पुत्र सलीम निवासी ग्राम नकुलिया, सितारगंज तथा असलम पुत्र नजीबुल्ला निवासी सैमरी चैराहा, विचित्रनगर, थाना सम्पूर्णानगर, जिला लखीमपुर खीरी उ.प्र. के कब्जे से दोनों नाबालिग लड़कियों को बरामद कर उनके विरुद्ध धारा 365 भादवि को धारा-363/366 भादवि में तरमीम कर धारा 376 भादवि में व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी की गयी। तथा दोनों नाबालिग लड़कियों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

पुलिस टीम में एसआई चन्दन सिंह बिष्ट, एसओजी प्रभारी एसआई राजेश पाण्डे, कां. कमल नाथ गोस्वामी, भूपेन्द्र राम तथा महिला कां. रेखा डालाकोटी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here