spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

संदिग्ध परिस्थितियों में सलमा की मौत, ससुरालियों पर लगा हत्या का आरोप

अक्षय अग्रवाल
अमरोहा (महानाद) : शुक्रवार को धनोरा कस्बे में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता के पिता ने बेटी के ससुरालियों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आपको बता दें कि 5 वर्ष पूर्व अमरोहा जनपद के थाना सैदनगली के कस्बा उझारी निवासी फुरकान पुत्र अब्दुल हमीद की शादी मंडी धनौरा निवासी सलमा पुत्री शहाबुद्दीन के साथ हुई थी। शुक्रवार को सलमा का शव घर में बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। सलमा के पिता ने उसके ससुरालियों पर दहेज की खातिर प्रताड़ित कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। विवाहिता के गले और पीठ पर मारपीट के निशान पाये गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका सलमा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच में जुटी है।

सलमा के पिता ने बताया कि मेरी बेटी के साथ मारपीट की गई और उसकी गला दबाकर हत्या की गई है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles