ओलंपिक पदक विजेता हत्यारोपी एक लाख का इनामी सुशील पहलवान गिरफ्तार

0
149

दिल्ली (महानाद) : छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोपी ओलंपिक पदक विजेता एक लाख के इनामी पहलवान सुशील कुमार को पुलिस ने उसके साथी के साथ दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। स्पेशल कमिश्नर-स्पेशल सेल नीरज ठाकुर ने पहलवान सुशील कुमार तथा उसके साथी अजय की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

आपको बता दें कि विगत 4 मई 2021 को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच हाथापाई हो गई थी। जिसमें कुछ पहलवान बुरी तरह घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिएअस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां जूनियर नेशनल चैंपियन पहलवान सागर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मारपीट का वीडियो भी बनाया गया था। सूत्रों के अनुसार सागर को पीटते हुए जो वीडियो बनाया गया था उसे इसलिए बनाया था कि पहलवान सुशील का उसके सर्किट में प्रभाव बना रहे और कोई उसका विरोध न कर सके। उक्त वीडियों प्रिंस ने बनाया था। लेकिन जैसे ही सागर की मौत हुई सभी आरोपी भाग गए।

स्पेशल कमिश्नर-स्पेशल सेल नीरज ठाकुर ने बताया कि पहलवान सागर राणा (23 वर्ष) की हत्या के मामले में इंस्पेक्टर शिवकुमार के निर्देशन में स्पेशल सेल की टीम सुशील कुमार उसके साथी अजय उर्फ सुनील को दिल्ली के मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए सुशील पहलवान पर एक लाख का तथा अजय पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

आपको बता दें कि सुशील कुमार कुश्ती पहलवान है जो 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक, 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर लगातार दो ओलम्पिक मुकाबलों में व्यक्तिगत पदक जीतने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बना। 2008 के ओलम्पिक में 66 किग्रा. फ्रीस्टाइल में कजाखिस्तान के लियोनिड स्प्रिडोनोव को हरा कांस्य पदक जीत कर उसने 56 साल बाद 1952 के इतिहास को एक बार फिर से दोहराया था। सुशील, पहलवान सतपाल का शिष्य है। सुशील ने 2010 तथा 2014 राष्ट्रमण्डल खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here