सावधान : जसपुर में मिली ब्लैक फंगस की पहली संदिग्ध महिला मरीज

0
132

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : जसपुर में ब्लैक फंगस की पहली संदिग्ध महिला मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ब्लैक फंगस की पहली संदिग्ध महिला मरीज को पूर्व विधायक एवं सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) हल्द्वानी को रेफर कर दिया।

सिंघल नर्सिंग होम के संचालक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल ने बताया कि समीपवर्ती यूपी बॉर्डर क्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी 50 वर्षीय महिला रामवती को गंभीर हालत में उनके नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर सिंघल ने बताया कि पीड़ित महिला शुगर की मरीज है, परीक्षण करने पर महिला के मुंह में फंगस व आंखों के अंदर एवं बाहर सूजन मिली। उन्होंने बताया कि महिला रोगी पहले कोरोना संक्रमित भी रही थी। डॉ. सिंघल ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया।

डॉ. सिंघल ने बताया कि एसटीएच के डॉक्टरों ने भी महिला को ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज माना है। इससे पूर्व में कोरोना संक्रमित होने पर काशीपुर के एक अस्पताल में भी उस महिला का इलाज हुआ था। जसपुर में ब्लैक फंगस की पहली संदिग्ध महिला मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग व क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here