मंदिर पर कब्जा कर बेच रहे थे बिरयानी, मेयर ने हटवाया

0
335

कानपुर (महानाद) : नगर के चमनगंज इलाके में एक मंदिर पर कब्जा कर उसके चबूतरे पर बिरयानी बेचने का मामला सामने आया है।

बता दें कि बुधवार को कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय बेकनगंज व चमनगंज इलाके में पुराने मंदिरों की तलाश में निकली थीं। तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग एक प्राचीन शिव मंदिर पर कब्जा कर उसके चबूतरे पर बिरयानी बेच रहे हैं। इस पर महापौर ने तुरंत असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर निशांत वर्मा को मौके पर बुलाकर बिरयानी की दुकान हटवाकर मंदिर से कब्जा हटाने के निर्देश दिये। जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मंदिर से बिरयानी के बर्तन हटवाकर मंदिर को कब्जा मुक्त करा लिया।

महापौर प्रमिला पांडेय ने बताया कि नगर में बहुत से ऐसे प्राचीन मंदिर हैं, जिनकी देखभाल न होने के कारण जर्जर अवस्था में पहुंच गये हैं। अपने नगर भ्रमण के दौरान उन्होंने देखा कि कई प्राचीन मंदिरों पर लोगों ने कब्जा कर रखा था। एक प्राचीन शिव मंदिर में कूड़ा भर कर ताला लगा दिया गया था। प्रमिला ने वहां के लोगों से ताला खोलने के लिए कहा तो कोई आगे नहीं आया जिस पर उन्होंने स्वयं आगे आकर मंदिर का ताला तोड़ दिया। इस दौरान उन्हें कई और मंदिर भी ऐसे मिले जो ध्वस्त हो चुके थे। उनका केवल मलबा ही बचा था, स्थानीय लोग मंदिरों पर कब्जा कर उनकी जमीनों का इस्तेमाल अपना व्यापार करने के लिए कर रहे थे।

महापौर ने कहा कि अब इन मंदिरों को लोगों के कब्जे से छुड़वाकर इनका जीर्णोद्धार करवाया जायेगा। इनकी साफ-सफाई के साथ रंगाई-पुताई भी करवाई जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here