spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

प्रीत ग्रोवर के प्रयासों से हेमकुंड फाउंडेशन ने उपलब्ध कराए 5 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर

प्रदीप फुटेला
गदरपुर (महानाद) : कोरोना से प्रभावित परिवारों की सुरक्षा के दृष्टिगत कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव एवं उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला महामंत्री प्रीत ग्रोवर के प्रयासों से हेमकुंड फाउंडेशन ने 5 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, 10 पीपीई किट व 20 ऑक्सीजन मास्क उपलब्ध कराए हैं।

शनिवार को कम्बोज धर्मशाला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तरांचल पंजाबी महासभा गदरपुर और उद्योग व्यापार मंडल गदरपुर को एक-एक ऑक्सीजन कंन्संट्रेसर सौंपा गया। वहीं, वार्ड नंबर 1 अंबेडकर पार्क निवासी गोविंद राम, मझरा शिला निवासी मुन्नी देवी तथा करतारपुर रोड निवासी नन्हीं देवी को उपचारार्थ उनके परिजनों को भी एक-एक ऑक्सीजन कन्संट्रेसर मुहैया कराया गया।

इस मौके पर प्रीत ग्रोवर ने बताया कि हेमकुंड फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में कोरोना से प्रभावित मरीजों के बेहतर देखभाल और उपचार के लिए ऑक्सीजन कन्संट्रेसर उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए भारी-भरकम खर्च को वहन कर पाने में असमर्थ हैं, उनके लिए ऑक्सीजन कन्संट्रेसर वरदान सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि जिस किसी भी जरूरतमंद को ऑक्सीजन कन्संट्रेसर की जरूरत होगी वह इनको उपयोग में लेने के उपरांत वापस कर सकता है।

उत्तरांचल पंजाबी महासभा के नगर अध्यक्ष कृष्णलाल सुधा एवं उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने प्रीत ग्रोवर द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑक्सीजन कन्संट्रेसर के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

इस दौरान व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री अशोक छाबड़ा, व्यापार मंडल महामंत्री संदीप चावला, कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा, उत्तरांचल पंजाबी महासभा के महामंत्री संजीव झाम, कोषाध्यक्ष कृष्ण लाल अनेजा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य टेकचंद कम्बोज, सभासद परमजीत सिंह पम्मा, मनोज गुम्बर, सतीश अनेजा, विशाल मक्कड विशू, अंकुश अनेजा, नवीन खेड़ा, मंगत राम बत्रा, राजू, विशाल कुमार एवं विनोद कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles