जबलपुर (महानाद) : दुनियां में सभी की पसंद आम को फलों का राजा ऐसे ही नहीं कहा जाता है। इसका स्वाद और वैरायटी लोगों को अपनी ओर ललचाती है। जहां आम की सैकड़ों वेरायटी होती हैं वहीं यह बहुत-बहुत कीमती भी होता है। लेकिन एक आम की इतनी कीमत है कि बाग के मालिक ने उसकी सुरक्षा के लिए 4 चौकीदार और 6 कुत्तों को तैनात किया है।
जी हां, मध्य प्रदेश के जबलपुर से 25 किमी. दूर नानाखेड़ा गांव में संकल्प परिवार के आम के बाग में कुछ पेड़ मियाजाकी (MIYAZAKI) प्रजाति के हैं। यह आम दुनिया का सबसे महंगा आम है और बाजार में इसकी कीमत 2.70 लाख रुपये प्रति किग्रा. तक होती है। बाग मालिक संकल्प परिवार ने बताया कि उसके आम की भी कीमत फिलहाल 21 हजार रुपये प्रति किलो लग गई है लेकिन वे अभी इन्हें नहीं बेचेंगे। उन्होंने बताया कि पहला महाकाल को समर्पित करने के पश्चात इसकी बिक्री की जायेगी।
संकल्प परिवार ने बताया कि पिछली बार आम चोरी हो गए थे। इतना महंगा आम होने के कारण लोग इसे देखते आते हैं, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से 4 चौकीदार और 6 कुत्तों को तैनात किया गया है।
बता दें कि मियाजाकी (MIYAZAKI) आम भारत में बहुत ही दुर्लभ है। इसकी कम पैदावार और मीठा स्वाद होने के कारण यह इतना महंगा विकता है। कई देशों में तो लोग मियाजाकी आम को उपहार में भी देते हैं।