गणेश ज्वैलर्स में हुई चोरी का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार, एक फरार

0
209

रुद्रप्रयाग (महानाद) : पुलिस ने तीन दिन के भीतर गणेश ज्वैलर्स में हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया जबकि एक चोर अभी पुलिस की पकड़ से फरार है।
बता दें कि विगत 20 जून 2021 को राकेश वर्मा पुत्र स्व. राम प्रसाद वर्मा निवासी मुख्य बाजार, रुद्रप्रयाग द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग में तहरीर देकर बताया गया कि 19/20 जून 2021 की रात्रि को उनकी दुकान गणेश ज्वेलर्स का शटर तोड़कर दुकान के अंदर से किसी ने चोरी कर ली है। जिसके बाद कोतवाली में एफआईआर सं. 18/21 धारा 380, 457 आईपीसी दर्ज कर जांच शुरु की गई।
मेन बाजार में हुई चोरी की घटना पर एसपी रुद्रप्रयाग द्वारा सीओ रुद्रप्रयाग को तत्काल टीम का गठन कर घटना के खुलासे के लिए निर्देशित किया गया। जिसके बाद कोतवाली रुद्रप्रयाग के स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन कर कुछ टीम को जनपद से बाहर तथा कुछ टीम को जनपद के अन्दर आवश्यक सुरागरसी-पतारसी, सर्विलांस व पूछताछ के आधार पर धरपकड़ किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में जनपद के अंदर भी सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत सख्ती से वाहन एवं संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग इत्यादि प्रारम्भ की गई।
22 जून 2021 को रुद्रप्रयाग में पीडब्ल्यूडी तिराहे के पास चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को कोतवाल कंुवर सिंह बिष्ट एवं एसएसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं द्वारा चेक किया गया। नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम शमशेर एवं फरमान बताया गया इनकी हरकतें कुछ संदिग्ध सी प्रतीत होने पर इनको कोतवाली लाकर और सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया हमने व हमारे एक अन्य साथी फारुख जो दिनांक 19-20 जून की रात्रि को गोपेश्वर, चमोली से रुद्रप्रयाग आया था तथा रात्रि में उनके द्वारा ट्रक नंबर यूके 17 सीए 3098 को रुद्रप्रयाग बाजार में खड़ा कर ट्रक की राॅड निकालकर ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखे गहने चुरा लिए थे। इसके पश्चात वे रात्रि में रुद्रप्रयाग से निकल गए परंतु रात्रि में नरकोटा के पास सड़क बंद होने के कारण वहां से वापस आकर तिलवाड़ा मयाली- घनसाली रूट से हरिद्वार जाने के लिए निकले। मयाली एवं घनसाली के मध्य ट्रक खराब होने के कारण वे ट्रक को वहीं खड़ा करके सामान को ट्रक में ही छिपाकर चले गए थे और अब मोटरसाइकिल से सामान एवं ट्रक को लेने के लिए रुद्रप्रयाग आ रहे थे।
इन दोनों अभियुक्त गणों की निशानदेही पर घनसाली मयाली रोड के बीच खड़े हुए ट्रक सहित इनके द्वारा चोरी किया गया सामान, गहने एवं शटर/ताला तोड़ने में प्रयुक्त की गयी लोहे की राॅड को बरामद कर चोरी में उपयोग में लायी गयी मोटरसाइकिल को भी मोटर अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया।
बरामदा माल –
205 जोड़े बिछुए सफेद धातु के
26 पेडेन्ट सफेद धातु के बच्चों के
सफेद धातु के घुंघरुओं का पैकेट
पीली धातु के 5 जोड़े कान चैन,
02 पेडेन्ट गले के,
05 मंगल सूत्र,
09 नथ,
01 जोड़ी पौंछी,
04 गले का हार,
10 गुलोबन्द एंव मिश्रित धातु के तीन कछुए फेंगशुई
26 जोड़ी पाजेब सफेद धातु की,
15 जोड़े कान की बाली सफेद धातु की,
10 बड़े पत्ते सफेद धातु के मूर्ति चित्रित,
05 जोड़े कान के झाले पीली धातु के
बरामद माल की बाजार में कीमत लगभग 2,85,000 के आसपास है।
गिरफ्तार करने पुलिस वाली टीम में एसएसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं, एसआई कुलदीप सिंह, राजीव चैहान, ललित मोहन भट्ट, कां. धर्मवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here