शिशिर भटनागर
बरेली (महानाद) : उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती का सिर कलम करने वाले को 1 करोड़ का इनाम देने का एलान करने वाले मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि उत्तराखंड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती पर आरोप लगाते हुए उ.प्र. के बरेली में सामाजिक संगठन चलाने वाले मौलाना हाफिज फैजान रजा ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि भारती उत्तराखंड के मुसलमानों को वहां से निकालकर मस्जिदों पर बैन लगाने के लिए कह रहा है। जो कोई भी भारती का सिर कलम करेगा उसे वह एक करोड़ रुपये का इनाम देगा। वीडियो में फैजान ने भारती के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुएस्वामी दर्शन भारती को खुली बहस की चुनौती दी।
हाफिज का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई करते हुए शनिवार को पुलिस ने सर्व समाज संगठन के अध्यक्ष मौलाना हाफिज फैजान रजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मामले में जानकारी देते हुए बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने की सूचना मिली थी जिसकी जांच के बाद मौलाना हाफिज फैजान रजा के खिलाफ थाना इज्जत नगर में एसआई इशरत अली की तरफ से आईटी एक्ट तथा समाज में वैमनस्यता फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई। वीडियो के कारण लोगों में आक्रोश और हिंदू-मुस्लिम की भावना पैदा हुई है। जिसके बाद हाफिज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
अपनी गिरफ्तारी के बाद मौलाना हाफिज फैजान ने माफी मांगते हुए कहा कि मुझसे गलती हो गई। मेरा दिगामी संतुलन बिगड़ गया था। मुझे अपने बयान पर अफसोस है। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था।