spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

एसएसपी ने फरियादियों की खातिरदारी के लिए हर थाने को दिये 1 हजार, बाइक पर घूमेंगे दरोगा

शिशिर भटनागर
मेरठ (महानाद) : नवनियुक्त एसएसपी ने थाने में अपनी फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों की खातिरदारी के लिए हर थाने को 1-1 हजार रुपये जारी किये हैं। अब फरियादियों से पुलिसकर्मी मित्र की तरह मिलेंगे और चाय-नाश्ते से उनकी आवभगत भी करेंगे। वहीं नौचंदी थाने के दरोगा अब प्राइवेट गाड़ी की जगह बाइक पर क्षेत्र में घूमेंगे, ताकि उनकी मौजूदगी दिखती रहे।
बता दें कि आम जन में पुलिस की छवि सुधारने के उद्देश्य से नव नियुक्त एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पहल करते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों को एक-एक हजार रुपये की धनराशि जारी की है। इस धनराशि में थाने में आने वाले सभी फरियादियों की आवभगत चाय नाश्ते से की जायेगी। एसएसपी ने आदेश दिये हैं कि फरियादियों के साथ मित्रता का व्यवहार किया जाए। उनकी समस्या को बैठकर ढंग से सुनें और जल्द से जल्द उसका समाधान करने का प्रयास करें । एसएसपी प्रभाकर का मानना है अपनी शिकायत लेकर थाने आने वाले लोगों से जब पुलिसकर्मी प्यार से बात करते हैं तो उनकी आधी दिक्कत वहीं खत्म हो जाती है।
वहीं, थाना प्रभारी नौचंदी प्रेमचंद शर्मा ने सभी दरोगाओं को क्षेत्र में गाड़ी के बजाये बाइक से घूमने के निर्देश दिये हैं। शर्मा ने कहा कि गाड़ी में पुलिस की मौजूदगी नहीं दिखती, जबकि बाइक से पुलिसकर्मी दूर से ही दिखाई दे जाते हैं। इससे आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए खड़ा बदमाश भाग जाता है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles