लखनऊ (महानाद) : लखनऊ पुलिस व एटीएस की टीम ने अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों मिनाज और मसरूद्दीन को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। वहीं अन्य आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बता दें कि पुलिस को दुबग्गा इलाके के काकोरी के फरीद नगर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस व एटीएस की टीमों ने एक घर को घेर कर अलकायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। आतंकियों के पास से प्रेशर कुकर बम बरामद किया गया है।
आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद एसटीएस का काकोरी के फरीदनगर में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। जिस मकान से आतंकी मिले हैं उस मकान के आसपास के पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है। आतंकियों का हैंडलर पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा से बताया जा रहा है।
जानकारी मिली है कि आतंकी जिस मकान में मिले हैं, वह मकान मलिहाबाद के शाहिद का है। बताया जा रहा है कि कई भाजपा नेता इन आतंकियों के निशानी पर थे। पुलिस को ये इनपुट कंद्रीय एजेंसियों से मिला था।