आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के दो दर्जन कछुओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वह ये कछुए बंगाली समुदाय के मजदूरों को बेचने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
बीते काफी समय से जनपद उधम सिंह नगर में विलुप्त जातियों के जीव जन्तुओं के अवैध शिकार की सूचना मिल रही थी। जिस पर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के आदेश पर व एसपी काशीपुर के निर्देश में चलाये गये अभियान के तहत आईटीआई थाना पुलिस ने एक युवक को 24 कछुओं के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आईटीआई थाना पुलिस ने ग्राम मुकुन्दपुर तिराहे के पास से मनोज गोलदार निवासी ग्राम अमृतनगर थाना दिनेशपुर व हाल निवासी ग्राम मुकुन्दपुर को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद एक खाद के कट्टे में से दुर्लभ संरक्षित प्रजाति के 24 कछुए बरामद हुए। पूछताछ करने पर मनोज ने बताया कि वह यह कछुए उत्तर प्रदेश के ग्राम दढ़ियाल क्षेत्र से लाया है तथा निदेशपुर में धान की बुआई करने आये बंगाली समुदाय के लोगों को बेचने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी का धारा 51 वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम में चालान कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस टीम में आईटीआई थानाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी, एसआई प्रदीप कुमार भट्ट, कांस्टेबल भरत सिंह बिष्ट, अनिल सती, किशन सिंह, दुर्गेश चैहान शामिल थे।