शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : सपा सांसद आजम खान की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब जौहर यूनिवर्सिटी के एक गेट को बुलडोजर चलाकर तोड़ा जाएगा।
बता दें कि यूनिवर्सिटी के जिस गेट को तोड़ा जाना है वह गेट सरकारी जमीन पर बनाया गया है। इस जमीन पर पीडब्ल्यूडी ने 13 करोड़ रुपये की लागत से एक सड़क बनाई थी। जिस कारण अब इस गेट को तोड़ा जाएगा। मामले में जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने 2019 में एसडीएम सदर को इस गेट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जांच में उसे सही पाया गया। जिसके बाद यूनिवर्सिटी के इस गेट को तोड़ने के आदेश दिए गए हैं। सक्सेना ने प्रशासन से अपील की है एसडीएम के आदेश के बाद उस गेट को तोड़कर अतिक्रमण को हटाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सड़क पर अतिक्रमण के चलते गांव के लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए गेट को तुरंत हटवाकर सड़क को खाली करवाया जाना चाहिए।
विदित हो कि सांसद आजम खान ने एसडीएम के फैसले के खिलाफ जिला अदालत में दो अपीलें दायर की थीं। लगभग दो साल तक चली सुनवाई में कोर्ट ने आजम खान की ओर से दायर दोनों अपीलों को खारिज कर दिया। जिसके बाद एसडीएम के दो साल पुराने आदेश पर कार्रवाई करने का रास्ता साफ हो गया है।