कलेक्शन एजेंट को लूटने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार

0
166

प्रदीप फुटेला

गदरपुर (महानाद) : पुलिस ने कलेक्शन एजेंट से 25000 रुपये व टैबलेट लूटने वाले 3 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि विगत 30 जुलाई को सूर्य प्रकाश पुत्र बेचे लाल कलेक्शन एजेन्ट निवासी शहनाई वाटिका के पास, आवास विकास गदरपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 3 अज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने उससे 25,000 रुपये तथा लेनेवो कम्पनी का टैबलेट लूट लिया है। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर थाना गदरपुर में एफआईआर सं. 238/2021 धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात 3 बाइक सवार व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज कर जांच शुरु की गई।

उक्त लूट की सनसनीखेज घटना के खुलासे के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के आदेशानुसार व एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार तथा सीओ बाजपुर के मार्गदर्शन में स्थानीय व सर्किल बाजपुर की पुलिस टीम व एसओजी की 4 टीमों का गठन किया गया, जिसमे एक टीम को सीसीटीवी फुटेज, एक टीम को सुरागरसी व एक टीम को सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्तगणांे की जानकारी हेतु व एक टीम को घटना स्थल के आसपास से लोगों से पूछताछ व सुरागरसी पतारसी के लिए लगाया गया। जिसमें अनावरण हेतु लगी टीमों द्वारा अथक प्रयासों के उपरान्त यह बात प्रकाश में आयी कि कलेक्शन एजेंट सूर्य प्रकाश का जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू के साथ किश्तों के सम्बन्ध में कुछ विवाद हुआ था। जिसके बाद यह भी जानकारी हुई कि पिच्चू द्वारा ही योजना तैयार कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

इसके बाद मुखविर की सूचना पर मंगलवार को घटना में इस्तेमाल बाइक के साथ तीन व्यक्ति जसेव, जतिन व उस्मान को गूलरभोज डाम के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि कलेक्शन एजेन्ट को लूटने की योजना उनके द्वारा बनाई गयी थी। घटना को जतिन, जसेव व सुखविन्दर ने अंजाम दिया था व घटना में हरमनप्रीत, जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू व उस्मान घटना की योजना बनाने में शामिल और घटनास्थल के आस पास ही मौजूद थे।

घटना के उपरान्त सभी अभियुक्तगण जसवीर सिंह उर्फ पिच्चू जसेव, जतिन, हरमनप्रीत सिंह, उस्मान व सुखविन्दर सिंह के द्वारा लूटी गयी सम्पत्ति को बराबर-बराबर बांट लिया और घटना में प्रयुक्त तमंचा व बैग को कहीं अन्यत्र छिपादिया। लूटा हुआ टैबलेट पिच्चू के पास बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को ही पिच्चू व हरमनप्रीत को पिच्चू के घर से पकड़ा वहीं सुखविन्दर सिंह भागने में सफल रहा। पूछताछ करने पर पिच्चू ने बताया कि मेरे ही द्वारा लूट की योजना जतिन, जसेव, हरमनप्रीत, उस्मान व सुखविन्दर के साथ बनाई गयी थी। जसवीर उर्फ पिच्चू द्वारा लूटा गया टैबलेट व 12 बोर तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस स्वयं की निशानदेही से बरामद कराया गया। वहीं अभियुक्त जतिन के स्वयं की निशानदेही में एक तमचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस घटना में प्रयुक्त बरामद कराया गया व जतिन व अन्य तीनों अभियुक्तोगणों जसेव, उस्मान, हरमनप्रीत के द्वारा लूटा गया बैग बरामद कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here