पत्नी की मौत से व्यथित पुलिसकर्मी ने श्मशान में किया सुसाइड

2
750

रायपुर (महानाद) : अभी तक किस्से कहानियों में ही पढ़ने-सुनने को मिलता था कि किसी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के मौत के गम में अपनी जान दे दी। या पागल हो गया। लेकिन यहां एक ऐसी प्रेमी कहानी देखने को मिली है जिसमें पत्नी की मौत से व्यथित पति ने श्मशान घाट में पेड से लटककर अपनी जान दे दी।

मामला छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के टेकापार गांव का है। धमतरी जिले के बोरई थाने में तैनात पुलिसकर्मी मनीष नेताम ने अपनी पत्नी की मौत के 17 दिन बाद उसी श्मशान में बबूल के पेड़ से लटककर सुसाइड कर लिया जहां उसकी पत्नी की चिता जलाई गई थी।

बता दें कि मनीष और लता की शादी विगत मई में ही हुई थी। दोनों पति-पत्नी में आपस में बेहद प्यार था। सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन 17 दिन पहले अचानक घर में फिसलकर गिरने से लता की मौत हो गई। पत्नी लता की मौत के बाद से ही मनीष काफी व्यथित था और लता को भूल नहीं पा रहा था। वह प्रतिदन श्मशान में जाकर लता की फोटो देखकर रोया करता था। बुधवार को भी मनीष श्मशान गया और वहां जाकर बबूल के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।

मृतक मनीष ने मरने से पहले अपने भाई को मोबाइल पर एक सुसाइड नोट भेजा, जिसमें लिखा था कि ‘मैंने लता को भूलने की पूरी कोशिश की लेकिन मैं उसे भूल नहीं पा रहा हूं। अभी-अभी मेरा घर बसा था, सब ठीक चल रहा था, फिर पता नहीं भगवान को क्या मंजूर था जो उसने ये सब कर दिया। जब मेरा जीवन साथी ही चला गया तो मैं जीकर क्या करूंगा, इसलिए जा रहा हूं।’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here