स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देवभूमि पत्रकार संघ ने किया ‘वीर योद्धा’ पुलिसकर्मियों का सम्मान

0
212

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देवभूमित्र पत्रकार संघ एवं महानाद न्यूज वेबसाइट एवं समाचार पत्र द्वारा पुलिसकर्मियों को ‘वीर योद्धा’ सम्मान से सम्मानित किया गया।

अतिथि होमस्टे, ग्राम गेबुआ में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गेबुआ माया गोस्वामी, देवभूमि पत्रकार संघ के नगर अध्यक्ष एवं महानाद संवाददाता सलीम अहमद, वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल, बंटी अरोरा, श्यामलाल रोहित गोस्वामी ने उत्तराखंड पुलिस के जवान – गगन भंडारी, संजय सिंह तथा हेमन्त सिंह को रामनगर कोतवाली में अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाते हुए कई मामलों के खुलासे एवं नशीले पदार्थों व तस्करों की धरपकड़ में अहम भूमिका निभाने के लिए ‘वीर योद्धा’ सम्मान से सम्मानित किया।

इस मौके पर गेबुआ की ग्राम प्रधान माया गोस्वामी ने भी पुलिसकर्मियों को उनके किए गए कार्य के लिए सम्मानित किया और बधाई दी।

इस दौरान सलीम अहमद ने कहा कि क्षेत्र में लगातार नशीले पदार्थों का कारोबार अपनी चरम सीमा पर था। परंतु रामनगर में तैनात पुलिस कर्मियों (गगन भंडारी, संजय सिंह तथा हेमन्त सिंह) द्वारा नशे का कारोबार करने वालों की धरपकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई तथा क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वालों का सफाया कर दिया। वहीं क्षेत्र में हुई कई घटनाओं के खुलासे करने में भी इनके द्वारा अहम भूमिका अदा की गई।

वहीं वीर योद्धा सम्मान से सम्मानित किये जाने पर पुलिसकर्मियों ने देवभूमि पत्रकार संघ एवं महानाद का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अब उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। हम क्षेत्र की जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here