काशीपुर : कल 21 अगस्त को इन सेंटरों में लगेगी वैक्सीन, मोबाइल टीमें जायेंगी यहां

0
216

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कल 21 अगस्त 2021 को प्रातः 9.30 बजे से 4 बजे तक शहर के इन सेंटरों में वैक्सीन लगाई जायेगी। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि –

उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में कोवैक्सीन की 400 दूसरी डोज लगाई जायेंगी।

उदयराज हिन्दू इंटर कालेज के प्रेक्षागृह में कोविशील्ड की 1500 प्रथम डोज तथा 600 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।

अग्रवाल सभा में कोविशील्ड की 500 प्रथम डोज तथा 300 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।

काशीपुर मोबाइल टीम -1 द्वारा बरखेड़ा पांडे में सरफराज प्रधान के घर, निकट मोती मस्जिद में कोविशील्ड की 1000 प्रथम डोज तथा 500 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।

काशीपुर मोबाइल टीम -2 द्वारा पाल सभा, निकट कृपाल आश्रम, कलश मंडप रोड, गौतम नगर, काशीपुर में कोविशील्ड की 700 प्रथम डोज तथा 300 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।

पीएचए नारायण नगर में कोविशील्ड की 800 प्रथम डोज तथा 200 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।

नारायण नगर मोबाइल टीम – 1 द्वारा कोविशील्ड की 800 प्रथम डोज तथा 200 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।

21-08-2021 Vaccination Chart

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here