काशीपुर : आरपीएफ के हत्थे चढ़ा टिकट का दलाल

0
458

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कोरोना काल के बाद ट्रेनों का सुचारू संचालन होने के साथ ही रेलवे टिकिट काउंटरों पर कन्फर्म टिकिटों की मारामारी होने के साथ ही टिकिट दलाल भी सक्रिय हो गये हैं। रक्षाबन्धन के त्यौहारी सीजन में रेल यात्रियों की बढ़ती तादाद के मद्देनजर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में आरपीएफ काशीपुर द्वारा टीम गठन कर काउंटरों पर टिकिट दलालो व रेल परिक्षेत्र में चोर-उच्चकों की निगरानी की जा रही है।

इसी क्रम में आज दिनाँक-20-08-2021 को आरपीएफटीम ने काशीपुर टिकिट आरक्षण केन्द्र से एक टिकिट दलाल गौतम यादव (22 वर्ष) पुत्र लक्ष्मण यादव निवासी केशवपुरम, निकट होटल गौतमी हाइट, आईटीआई जिला ऊधम सिंह नगर गिरफ्तार किया गया। दलाल के पास से लम्बी दूरी के अलग-अलग स्टेशनों के कुल 14 अदद तत्काल व सामान्य श्रेणी आरक्षित काउंटर रेल टिकिट व कई भरे हुये टिकिट मांग पत्र, कुल 2900/-रुपये नगद व एक मोबाइल बरामद हुआ।

Advertisement

पकड़े गये दलाल गौतम यादव ने पूछताछ में बताया कि वह बाजपुर रोड स्थित गलवलिया इस्पात उद्योग प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में काम करता है। जहां पूर्वान्चल साइड के कंपनी में काम करने वाले मजदूर वर्ग के लोग उनके संपर्क में आ जाते हैं। जिनसे वह टिकिट मूल्य से 100/200 रुपये अधिक लेकर टिकिट बेचता है।

गिरफ्तार गौतम यादव के विरुद्ध आरपीएफ थाना काशीपुर में मुकदमा संख्या-107/21 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम दिनाँक-20-08-2021 पंजीकृत किया गया है, जिसको कल रेलवे न्यायालय, हल्द्वानी में पेश किया जाएगा।

टीम का नेतृत्व एसआई तरुण वर्मा द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here