उत्तराखंड : जेनेरिक दवाई न लिखने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई

0
149

देहरादून (महानाद) : अब उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को जेनेरिक दवाइयों की जगह ब्रांडेड दवाइयां लिखना डॉक्टरों को भारी पड़ेगा। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि यदि कोई डॉक्टर अपने पर्चे पर ब्रांडेड दवाईयां लिखेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि केंद्र तथा राज्य सरकार की ओर से आम लोगों को सस्ती दरों पर दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश के ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। लेकिन डॉक्टर मरीजों को जेनेरिक दवाइयां न लिखकर ब्रांडेड दवाईयां ही लिख रहे हैं। जिसकी शिकायतें मिलने के बाद स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने उक्त आदेश जारी किया है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत तथा मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने भी जेनेरिक दवाइयां लिखने को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए थे।

डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने आदेश जारी कर सभी जिला चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को जेनेरिक दवाइयां ही लिखी जाएं। यदि किसी डॉक्टर की ओर से मरीजों को ब्रांडेड कंपनियों की दवाइयां लिखी जा रही हैं तो उन पर कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here