शहीद दिवस के अवसर पर भाजपा/कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, अर्जुन रावत ने लगाया रक्तदान शिविर

0
118

मोहित अग्रवाल
सल्ट (महानाद) : 5 सितंबर को खुमाड़ में शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जिसमें सल्ट के शहीदों को नमन कर याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विभिन्न दलों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

भाजपा के सल्ट से विधायक महेश जीना ने अनेकों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि दी व सल्ट की समस्त जनता को सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेन्द्र भंडारी, दिनेश मेहरा, जिला पंचायत सदस्य मोहित नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य माहेश्वर सिंह मेहरा, सल्ट के मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित मेहरा, हंसा नेगी, विक्रम सिंह रावत, भाजपा कार्यकर्ता देवी दत्त शर्मा, राधा धौलाखंडी, महेंद्र राणा, सुजीत चौधरी, गणेशी देवी, बालम मुहारी व सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इधर दूसरी तरफ कांग्रेस से सल्ट की विधायक प्रत्याशी रह चुकी गंगा पंचोली ने भी अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ में गंगा पंचोली ने भाजपा सरकार को महंगाई, बेरोजगारी, व अन्य मुद्दों पर घेरा।

कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह रावत, नारायण सिंह रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शोबन सिंह बोरा, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता घनानंद शर्मा, अमित रावत, शंभू सिंह रावत, सुशीला भंडारी, कोटिया, दिनेश रावत व अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वहीं, 5 सितम्बर को सल्ट में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह रावत ने रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया। जिसमें अनेकों लोगों ने रक्तदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here