काशीपुर : तानों से परेशान इंटर के छात्र ने फांसी लगाकर दे दी जान

0
113

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : 12वीं के एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्र की आत्महत्या का कारण अवसाद बताया जा रहा है।

बता दें कि सैनिक कॉलोनी निवासी पदम सिंह के 17 वर्षीय पुत्र दिनेश सिंह रावत ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। एसआई सुरभि बौड़ाई ने बताया कि दिनेश सिंह रावत की पेंट की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने लिखा है कि उसने ओपन यूनिवर्सिटी से कक्षा दस की परीक्षा दी थी। और अब ओपन यूनिवर्सिटी से ही 12 वीं का फार्म भरा था, लेकिन कुछ लोग उसे इस बात के लिये ताने देते थे। इस वजह से वह परेशान था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here