काशीपुर : 53 किलो गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

0
236

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने 53 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर द्वारा जिला स्तर पर बढ़ते नशे की रोकथाम एवं इससे जुड़े लोगों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार के निर्देश पर सीओ काशीपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के द्वारा नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की सुरागरसी एंव पतारसी करते हुये दिनाक 13.09.2021 को संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग करते समय रामनगर की तरफ से आ रही सेन्ट्रो कार जिसका रजि. नम्बर यूपी-14-एएच-2666 रंग सफेद को केलामोड़ पर हाथ देकर रुकने को कहाँ तो चालक कार को केलामोड़ से कुण्डेश्वरी की तरफ को लेकर भाग गया।

पीछा करने पर खरमासा रोड़ पर ओवरटेक करके कार को रोका तो कार को चालक विकास कुमार पुत्र कुंवर सिंह निवासी गंगेबाबा रोड, मौ. किला, काशीपुर चला रहा था। जब सख्ती से पूछताछ / चैकिंग की गई तो कार की डिग्गी में 06 कटटे गांजे से भरे मिले जिसमें 53 किलो गांजा था। जिस पर चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी ओमप्रकाश की फर्द बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर में एफआईआई नम्बर 356/2021 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। बरामद माल की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में तीन लाख बीस हजार रुपये है।

पुलिस टीम में कोतवाल गोविन्द बल्लभ जोशी, एसआई ओम प्रकाश, संजीव कुमार, कां. संजय कुमार, किशोर फाल, विनोद जोशी तथा जगदीश प्रसाद शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here