30 हजार रुपये मासिक वेतन की मांग को लेकर सल्ट के सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल जारी

0
581

मोहित अग्रवाल
सल्ट (महानाद) : 30 हजार रुपये मासिक वेतन तथा अन्य मांगों को लेकर सल्ट के सस्ता गल्ला विक्रेताओं की हड़ताल जारी है।

बता दें कि पर्वतीय क्षेत्रों में 1 सितम्बर से सभी सस्ता गल्ला विक्रेता अपनी मांगो को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं। जिसके कारण जनता को राशन नहीं मिल पा रहा है और यहां की जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

आज सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता एसोसिएशन सल्ट ने अपनी मांगो को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया व जिलाधिकारी अल्मोड़ा और मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी सल्ट को सौंपा।

बता दें कि गल्ला विक्रेताओं ने मुख्य रूप से अपनी मांगों में, 30 हजार रुपए मासिक वेतन, प्रधान-मंत्री अन्न योजना व अन्य बिलों के अविलंब भुगतान, गल्ले की दुकानों का किराया, नेट खर्च दिये जाने की बात कही और साथ में गोदामों से राशन कम दिये जाने की शिकायत भी की। विक्रेताओं ने गोदामों में धर्म कांटा लगाने की मांग भी की। सल्ट उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी सभी मांगो और सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

वहीं, गल्ला विक्रेताओं ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी सभी मांगों को नहीं माना जायेगा तब तक वे राशन नहीं बाँटेंगे। सरकार ने अगर इनकी समस्याओं का जल्द से जल्द कोई समाधान नहीं निकाला तो पर्वतीय क्षेत्रों में सरकारी राशन की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो जायेगी।

ज्ञापन देने वालों में गल्ला विक्रेता एसोसिएशन सल्ट के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, सचिव सूरज रावत, उपाध्यक्ष सुरेश ध्यानी, उपसचिव डीएन उपाध्याय, कोषाध्यक्ष हरिदत्त कांडपाल, संरक्षक केशव दत्त शर्मा, संरक्षक दीप चंद्र भट्ट, रघुवर दत्त, तुलसी राम, चंदन सिंह, राजेन्द्र सिंह, माधो सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here