आईटीआई थानाध्यक्ष ने किया रक्तदान, कहा मैंने किया, आप भी कीजिए

0
577

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने मंगलवार को कृष्णा हॉस्पिटल में ब्लड देकर मानवता की मिसाल कायम की है। बता दें कि उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा मिशन हौंसला चलाया जा रहा है। इसी मिशन के तहत विद्यादत्त जोशी ने रक्तदान किया।

बता दें कि अपराधियों पर नकेल कसने में अव्वल माने जाने वाले विघादत्त जोशी मानवता की सेवा करने में भी अव्वल दिखाई दिये। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। ताकि रक्त जरूरतमंद लोगों के काम आ सके। उनका कहना है की हर व्यक्ति को अपनी मानवता दिखाते हुए एक दूसरे की मदद करनी चाहिए जिससे कोई भी व्यक्ति परेशान नही होगा। उन्होंने ेहा कि मैंने रक्तदान किया है, आप भी कीजिए। उन्होंने देश के युवाओं से भी रक्तदान करने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here