काशीपुर (महानाद) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (महानाद) की वर्चुअल बैठक में फर्जी आईडी से अश्लील मैसेज तथा वीडियो भेजने का माला सामने आया है। एबीवीपी के कॉलेज अध्यक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
एबीवीपी के कॉलेज अध्यक्ष नवनीत चौहान ने कातवाली काशीपुर में तहरीर देकर बताया कि कुमायूं यूनिवर्सिर्टी द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए 4 अक्टूबर से परीक्षायें आयोजित की जा रही हैं। जिस संबंध में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी जाकर अपनी कुछ मांगे रखी थीं और इसी संदर्भ में एक वर्चुअल बैठक आयोजित कर छात्र/छात्राओं को इस बारे में जानकारी दे रहे थे। उक्त बैठक में अनेकों छात्र/छात्राएं जुड़े हुए थे। इसी बीच नेहा व विक्रम नाम की आईडी से बैठक को अव्यवस्थित करने के उद्देश्य से उनके द्वारा अश्लील वीडियो तथा मैसेज भेजे गए। जिससे बैठक में जुड़े सभी छात्र/छात्राओं की छवि धूमिल हुई। जिस कारण एबीवीपी की छवि भी धूमिल हुई है।
नवनीत चौहान ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।