काशीपुर : एटीएम बदलकर महिला निकाल लेती थी लोगों के पैसे, चढ़ी पुलिस के हत्थे

0
361

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर खाते से पैसे निकालने के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि ग्राम रायपुर खुर्द निवासी जसवीर सिंह पुत्र चैन सिंह ने आईटीआई थाने में तहरीर देकर बताया कि वह विगत 9 जुलाई को दोपहर में महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम से पांच हजार रुपये निकालने गया था। गलती स उसका एटीएम कार्ड मशीन में ही लगा रह गया। उस समय एटीएम में एक महिला व अन्य लोग मौजूद थे। जिसके बाद 10 व 11 जुलाई को उसके भाई के खाते से 1,22,655 रुपये निकाल लिये।

पुलिस ने जसवीर सिंह की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया और एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार व एएसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे के दिशा निर्देशन में कोतवाल मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम के प्रभारी एसआई जितेन्द्र कुमार द्वारा गहन पतारसी -सुरागरसी के पश्चात आज मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान सुमन चन्द्रा पत्नी हरीश कुमार निवासी ग्राम मुड़िया, बाजपुर जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ के दौरान महिला सुमन चन्द्रा ने बताया कि वह एक विधवा औरत है। उसका चन्दनपुरा थाना केलाखेड़ा जिला उधमसिंह नगर निवासी जसविन्दर सिंह उर्फ पम्पा पुत्र गुरदीप सिंह से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। दोनों लोग जसपुरखुर्द में किराये के मकान में रहते है। जसविन्दर अपने पास चार-पांच एटीएम कार्ड लेकर लेकर जाता था। जीरो बैलेन्स होने की वजह से एटीएम से पैसे नहीं निकलते थे। हम लोग लाईन में खड़े होकर भोले-भाले लोगों का एटीएम बदल कर उनका एटीएम कोड जानकर उनके खातों से पैसा निकाल लेते थे। उसने बताया कि जसविन्दर ने उसे भी एटीएम दे रखे हैं।

सुमन ने बताया कि जुलाई में एमपी चौक काशीपुर के पास आईडीबीआई एटीएम मशीन के पास उसे एक एटीएम कार्ड पड़ा मिला। जिसे एटीएम में डालकर कई बार कोड लगाये पर नहीं चला। फिर लक्की नम्बर लगाने पर खाता खुल गया जिससे हमने 1,22,655/- रुपये निकाल लिये।

जसविन्दर सिंह उर्फ पम्पा सम्भल, उत्तर प्रदेश में एटीएम बदलकर धोखाघड़ी के केस में एफआईआर नम्बर 62/21 धारा 419/420/379/411 भादवि में थाना हजरजनगर गढ़ी जिला सम्भल में बंद है। जिसकी जमानत के लिये सुमन आज अपने कमरे से कागज लेने आई थी। अभियुक्त जसविन्दर सिंह को पूर्व में बी वारण्ट लेकर गिरफतार किया जा चुका है।

सुमन के पास से पीएनबी बैंक के दो एटीएम, एक एटीएम एसबीआई का तथा 8000/- हजार रूपये नकद बरामद हुए हैं।

पुलिस टीम में कोतवाल काशीपुर मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई जितेन्द्र कुमार, कां. इन्दर सिंह, मनोहर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विनोद भट्ट तथा महिला कां. सीता शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here