ढाई लाख के जेवर तथा 3 मोबाईल के साथ 4 शातिर चोर गिरफ्तार

0
168

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनगर पुलिस ने चोरी के माल सहित 4 चोरों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि विगत दिनांक 09 सितंबर 2021 को पदमपुर छोई, रामनगर निवासी अमरजीत कौर पत्नी स्व. सेवा सिंह ने कोतवाली रामनगर आकर तहरीर दी कि अज्ञात चोरों ने 8 सितंबर 2021 को उनके घर का ताला तोड़कर 01 सोने का कड़ा , 02 सोने की अंगूठी, 01 जोड़ी सोने के झुमके सहित लगभग 2,50,000/-रुपये के जेवर तथा 04 फोन तथा कुछ रुपये चोरी कर लिये हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने एफआईआर सं. 529/21 धारा 380/454 आईपीसी दर्ज कर जांच शुरु की गई।

Advertisement

उक्त घटना के अनावरण हेतु एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनीके निर्देशन में एसपी सिटी डॉ. जगदीश चन्द्र तथा सीओ बलजीत सिह भाकुनी के पर्यवेक्षण एवं कोतवाल रामनगर आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में तत्काल एसआई नरेन्द्र कुमार, मनोज नयाल को सम्मिलित करते हुए घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा गहन पतारसी सुरागरसी तथा मोबाइल सर्विलांस का प्रयोग करते हुए घटना के अनावरण हेतु लगातार प्रयास किये गये। जिसके परिणाम स्वरुप दिनांक 04 अक्टूबर 2021 को 2 अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पुलिस ने उनके कब्जे से उक्त अभियोग में चुराये गये 03 मोबाइल बरामद किये गये। उक्त दोनों अभियुक्तों को कोर्ट के सामने पेश कर उनका पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त किया गया। दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर उक्त घटना में 02 अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता पायी गयी, जिसके आधार पर मंगलवार 5 अक्टूबर 2021 को अन्य 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में चोरी किये गये सोने के समस्त जेवर कीमत 2,50,000/- रुपये के बरामद किये गये। 100 प्रतिशत चोरी गया माल बरामद करने के पश्चात चारों अभियुक्तों – निसार उर्फ निसू पुत्र शफीक अहमद निवासी गैस गोदाम, पैठपड़ाव, खताडी, रामनगर, समीर पुत्र सरफराज हुसैन निवासी चन्दौसी, थाना सम्भल, उत्तर प्रदेश, नीरज चन्द्रा पुत्र कृपाल सिंह निवासी गैस गोदाम रोड, ऊटंपड़ाव तथा फरमान पुत्र मौ. सलीम निवासी छप्पर वाली मस्जिद, खताड़ी, रामनगर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई मुनब्बर हुसैन, एसआई नरेन्द्र कुमार, मनोज नयाल, कां. संजय दोसाद, प्रकाश चन्द्र, हेमन्त सिंह, गगन भण्डारी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here