बड़ी खबर : विधानसभा चुनावों के मद्देनजर 100 से ज्यादा पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले

0
139

लखनऊ (महानाद) : यूपी में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को एसडीएम स्तर के 100 से ज्यादा पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। बता दें कि यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग 1 नवंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाएगा। यह अभियान शुरू होने के बाद मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान से जुड़े अधिकारियों/कर्मचारियों के तबादले नहीं हो सकते हैं। इसी को देखते हुए यूपी सरकार ने 100 से ज्यादा पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

इन अधिकारियों के हुए तबादले –

राजेश यादव को एसडीएम बलिया को एसडीएम आगरा, ज्योति सिंह को एसडीएम अयोध्या से एसडीएम जौनपुर, मनोज कुमार श्रीवास्तव को एसडीएम हरदोई से एसडीएम अयोध्या, प्रवर्धन शर्मा को एसडीएम गाजियाबाद से एसडीएम बदायूं, अमित कुमार गुप्ता को एसडीएम कानपुर सिटी से एसडीएम ललितपुर तथा मनोज कुमार सिंह को एसडीएम अयोध्या से एसडीएम औरैया बनाया गया है।

अनामिका श्रीवास्तव को ओएसडी राजस्व परिषद से एसडीएम अयोध्या, विशु राजा को एसडीएम बरेली से एसडीएम शामली, राजीव राज को एसडीएम कानपुर देहात से एसडीएम अमरोहा, अनिल कुमार को एसडीएम फर्रुखाबाद से एसडीएम अमरोहा, इंद्र नंदन सिंह को एसडीएम अमरोहा से एसडीएम बहराइच, अजय उपाध्याय को एसडीएम मेरठ से एसडीएम बरेली तथा अमित को एसडीएम सरधना, मुजफ्फरनगर से एसडीएम ललितपुर बनाया गया है।

अमित कुमार गुप्ता को एसडीएम कानपुर नगर से एसडीएम ललितपुर, अमित कुमार भारतीय को एसडीएम मेरठ से एसडीएम ललितपुर, जितेंद्र कुमार को एसडीएम बलिया से एसडीएम महोबा, शम्भू शरण को एसडीएम बाराबंकी, सुनील कुमार झा को ओएसडी राजस्व परिषद से एसडीएम पीलीभीत, राजेश कुमार को एसीएम 1 आगरा से एसडीएम कानपुर देहात बनाया गया है।

रेशम सहाय को एसडीएम अलीगढ़ से एसडीएम आगरा, शिल्पा ऐरन को मेरठ एसडीएम से एसडीएम बरेली, एसडीएम अयोध्या विशु राजा को एसडीएम बरेली, विजय त्रिवेदी को एसडीएम पीलीभीत से एसडीएम बाराबंकी, अरुण कुमार को एसडीएम गोंडा से एसडीएम बलरामपुर, रोहित मौर्य कोएसडीएम बलरामपुर से एसडीएम गोरखपुर, राजेन्द्र बहादुर को एसडीएम गोरखपुर से एसडीएम बलरामपुर बनाया गया है।

मंगलेश दुबे को एसडीएम जौनपुर से एसडीएम बलरामपुर, राजेश चंद्रा को एसडीएम कौशाम्बी से एसडीएम बरेली, सालिक राम को एसडीएम जालौन से एसडीएम रायबरेली, आशुतोष गुप्ता को एसडीएम बरेली से एसडीएम पीलीभीत, अजय कुमार उपाध्याय को एसडीएम मेरठ से एसडीएम बरेली, रमेश चंद्र को एसडीएम ललितपुर से एसडीएम संतकबीरनगर बनायागया है।

अमित कुमार गुप्ता को एसडीएम कानपुर से एसडीएम ललितपुर, आशीष कुमार मिश्रा को एसडीएम भदोही से एसडीएम पीलीभीत, राजेश कुमार को एसडीएम मुरादाबाद से एसडीएम कानपुर नगर, आशुतोष कुमार प्रथम को एसडीएम पीलीभीत से एसडीएम गाजीपुर, सत्य प्रकाश 3 को एसडीएम हापुड़ से एसडीएम फिरोजाबाद, विजय वर्धन को एसडीएम हापुड़ से एसडीएम बिजनौर, प्रह्लाद को एसडीएम फतेहपुर से एसडीएम हापुड़ तथा राजीव राय को एसडीएम चित्रकूट से एसडीएम बनारस बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here