पुष्पक एक्सप्रेस में महिला के साथ 8 लोगों द्वारा गैंगरेप, 4 आरोपी गिरफ्तार

0
214

मुंबई (महानाद) : सेंट्रल रेलवे के महाराष्ट्र जोन में चलती ट्रेन में एक महिला के साथ 8 लोगों द्वारा गैंग रेप का मामला सामने आया है। महिला अपने पति के साथ यात्रा कर रही थी। मामले में जीआरपी की टीम ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी बचे चार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बता दें कि लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में इगतपुरी स्टेशन से 8 लोग एक स्लीपर कोच में सवार हुए। इन लोगों ने सबसे पहले कोच में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और फिर इसके बाद उन्होंने अपने पति के साथ ट्रेन में बैठी युवती के साथ घाट के इलाके में गैंग रेप किया। जब ट्रेन कसारा स्टेशन पहुंची तो महिला व बाकी यात्रियों ने मदद मांगी।

मामले में जीआरपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लूट के 96,390 रुपये में से 34, 200 रुपये बरामद कर लिए। तथा एफआईआर नं. 771/21u/s में IPC के सेक्शन्स 395, 397, 376(D), 354, 354 (B) के तहत मामला दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here