spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

स्पा सेंटर संचालिका करवा रही थी देह व्यापार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून (महानाद) : पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाने वाली संचालिका को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी द्वारा जनपद में संचालित स्पा सेन्टरों पर सतर्क दृष्टि रखने के उद्देश्य से एसपी सिटी सरिता डोभाल व सीओ सदर हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में पटेलनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। टीम द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओं व मुखबिरों से वार्ता कर थाना क्षेत्र में चल रहे स्पा सेन्टरों में सतर्क दृष्टि रखते हुये अवैध कार्यों की सूचना मिलने पर अवगत कराने के निर्देश दिये गये। इसी क्रम में सामाजिक कार्यकर्ता ललित शर्मा पुत्र धर्मपाल निवासी गोल मार्केट, मोहब्बेवाला, पटेलनगर, देहरादून व अजय प्रताप सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र राजेश सिंह निवासी तन्दूरी नाईट रेस्टोरेन्ट, पटेलनगर ने पुलिस को लिखित सूचना देकर बताया कि जीएमएस रोड स्थित मुस्कान स्पा सेन्टर में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा है ।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए कोतवाल प्रदीप कुमार राणा के नेतृत्व में गठित टीम सूचनाकर्ता अजय प्रताप सिंह उर्फ हैप्पी को साथ लेकर मुस्कान स्पा सेन्टर के निकट पहुंची तथा अजय प्रताप को ग्राहक बनाकर व हिदायत देकर स्पा सेन्टर में भेजा, जिसके द्वारा अपने मोबाईल फोन से मिस कॉल का इशारा दिया गया, जिस पर मुस्कान स्पा सेन्टर में दबिश दी गई तो स्पा सेन्टर में बने केबिन के अन्दर एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में पाई गई। स्पा सेन्टर की तलाशी लेने पर कई आपत्तिजनक वस्तुयें व अनैतिक देह व्यापार से कमाये गये 6,600 रुपये नगद व एक रजिस्टर बरामद हुआ। पीड़िता महिला के अतिरिक्त स्पा सेन्टर में स्पा संचालिका मुस्कान पत्नी स्माईल अलवी व एक अन्य महिला व एक पुरुष मौजूद मिले।

स्पा सेंटर का रजिस्टर चैक करने पर पता चला कि उसमें ग्राहकों का विवरण अंकित नहीं किया गया है। स्पा सेन्टर के अन्दर लगे कैमरों की रिकार्डिंग हेतु डीबीआर लगी हुई नहीं थी।

जब पुलिस द्वारा मुस्कान स्पा सेंटर की संचालिका मुस्कान से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने पति स्माईल अलवी के साथ पिछले 1 वर्ष से मुस्कान स्पा सेन्टर का संचालन कर रही है। वह अपने पति के साथ मिलकर भोली-भाली गरीब, मजबूर लडकियों व महिलाओं को उनकी गरीबी का फायदा उठाकर उनसे जबरदस्ती देह व्यापार करवाती आ रही है। उनके द्वारा ग्राहकों से स्पा सेन्टर मे प्रवेश का शुल्क 600 रूपये व लड़की से शारीरिक संबध बनाने के बदले 1000-1500 रूपये लिये जाते हैं। जिसमें से आधा हिस्सा लड़कियों को दे दिया जाता है। लड़कियों को बदल-बदल कर काम पर रखा जाता है। भुगतान ऑनलाईन व कैश दोनों माध्यमों से किया जाता है। आज भी पीडित लडकी को उसके द्वारा शारिरीक संबध बनाने हेतु ग्राहक के पास भेजा गया था।

जिसके बाद पुलिस ने मुस्कान (29 वर्ष) पत्नी स्माईल अलवी निवासी मदीना फर्नीचर शोरूम, कोतवाली देहात, जिला बिजनौर, उप्र हाल निवासी बंसल होम, जीएमएस रोड, कोतवाली पटेलनगर, देहरादून को धारा 3/4/6/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया वहीं उसका पति स्माईल अलवी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने स्पा सेंटर से एक रजिस्टर, आपत्तिजनक वस्तुएं तथा 6600 रुपये नकद बरामद किए हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles