काशीपुर (महानाद) : कांग्रेस की प्रशिक्षण कमेटी की प्रदेश संयोजक एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री इंदु मान ने काशीपुर विधानसभा के पैगा गांव का दौरा कर ‘गांव-गांव कांग्रेस, बूथ-बूथ कांग्रेस’ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए गांव के प्रधान अरविंद चौहान व बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह के साथ गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ बैठकर कांग्रेस को मजबूत करने हेतु सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाया व गांव के चहुंमुखी विकास हेतु उनके सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही देश का विकास कर सकती है, क्योंकि भाजपा सरकार हिटलर शाही से सरकार चला रही है।
इंदु मान ने कहा कि उत्तराखंड के गांव-गांव में कांग्रेस की लहर चल रही है। प्रत्येक वर्ग विशेष तौर पर ग्रामीण, श्रमिक एवं किसान भाजपा की जन विरोधी नीतियों से बिल्कुल त्रस्त एवं क्षुब्ध हो गया है। जिस तरह से पेट्रोल, डीजल, गैस आदि के साथ-साथ अब सब्जियों व सरसों के तेल आदि के दाम आसमान छू रहे हैं इस सबसे प्रत्येक वर्ग बहुत दुखी है।
मान ने कहा की जनता के साथ-साथ बीजेपी में कांग्रेस से गए हुए नेतागण भी बीजेपी की नीतियों के साथ दम घुटा हुआ महसूस कर रहे थे। उनकी विचारधारा बीजेपी की विचारधारा से मेल नहीं खा पा रही थी और वह धीरे-धीरे करके कांग्रेस में वापस आ रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य एवं उनके सुपुत्र संजीव आर्य, विधायक नैनीताल का कांग्रेस में वापस आना इस बात का ताजा उदाहरण है।
इंदु मान ने कहा कि भाजपा को अब समझ जाना चाहिए कि उनका सत्ता से हटने का समय आ चुका है। जिस तरह से सड़क पर अन्नदाताओं को कुचला जा रहा है और बॉर्डर पर किसानों के बेटे अपनी शहादत दे रहे हैं यह सब देख कर लगता है कि भाजपा सरकार को देश के अन्नदाताओं के साथ कोई सहानुभूति नहीं है।
मान ने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन खेती का लागत दोगुनी कर दी। आज फिर से खाद का रेट बढ़ा दिया गया है।