spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

14 लाख के आभूषण और एक लाख तेरह हजार रुपये के साथ दो नेपाली युवक गिरफ्तार

बनवसा (महानाद) : डीआईजी कुमायूँ परिक्षेत्र (DIG Nainital) नीलेश आनंद भरणे द्वारा चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश एवं वांछित, इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, धरपकड़ एवं नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाने हेतु कुमायूँ परिक्षेत्र के समस्त जनपदों को निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 23 अक्टूबर 2021 की रात्रि चंपावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत सीओ टनकपुर के निर्देशन में पुलिस ने एनएचपीसी गेट से कैनाल रोड पर सघन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों करन सार्की पुत्र (28 वर्ष) गोपाल निवासी नेपाल हाल निवासी लाजपतनगर दिल्ली की तलाशी ली गयी जिससें पीली धातु डिजाइनर कड़े मय हरा नग-02, पीली धातु की चूड़ियां मय डिजाइन -02, पीली धातु की चूड़ियां लाल हरे नग वाली-02, पीली धातु के सादे कंगन-02, 04 पीली धातु वाले वाले डायमंड में चूड़ियां, 01 पीली धातु का गुरमुखी की इबादत लिखा कड़ा, 01 पीली धातु का मांग टीका मय डायमंडशुदा, 01 पीली धातु की चैन, 01 पीली सफेद धातु की चैन, 01 आयताकार डिब्बे के अंदर पीली सफेद धातु का वी किंग इंपीरियर लिखा पेंडल, जेंट्स घड़ी -02 राडो (RADO) कम्पनी, जेंट्स घड़ी-01 मेगा (Mega) कम्पनी, जेंटस घडी-01 गुच्ची (Guuci) कम्पनी, लेडीज घड़ी -01 क्वार्टज (Quartz) कम्पनी, लेडीज घडी -02 राडो कम्पनी, व 500-500 100 नोट कुल 50,000 रुपये तथा राजू मल्ला (19 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 9, माटी माही जिला महोतरी नेपाल हाल लाजपत नगर, दिल्ली के कब्जे से 06 लेडीज डायमंड लगी अंगूठी, 02 जेंट्स डायमंड शुदा अंगूठियां जिसमें एक अंगूठी में लाल नाग चढ़ा हुआ एक कागज के अंदर 07 छोटे डायमंड टुकड़े रखे हैं, 02 पीली सफेद धातु की चैन, 01 सफेद धातु की चैन में नगनुमा बटन, एक घड़ी की चेन का टुकड़ा, 01 कॉपर का छोटा पुराना सिक्का, 500-50 रुपये के 100 व 50-50 के 60 नोट कुल 53,000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया।

दोनों अभियुक्तगणों के पास 1-1 आधार कार्ड नेपाल व नागरिकता के प्रमाण पत्र बरामद हुए जिसके अवलोकन के आधार व नेपाली नागरिकता प्रमाण पत्र में नाम पते में भिन्नता पायी गयी। जिस आधार पर उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना बनबसा में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों से कुल अनुमानित 15 लाख रुपए (पन्द्रह लाख रुपये ) के आभूषण व नकदी बरामद किए गए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles