spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

पर्यावरण को बचाने के लिए दीपावली पर ना करें पटाखों का इस्तेमाल : दर्शन मुनि महाराज

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर में 20 दिन से दीवाली पर पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए सकल जैन दर्शन मुनि महाराज की तरफ से चलाई जा रही मुहिम के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है।

बता दें कि खुशियों का पर्व दीपावली करीब है, और एक बार फिर से इसकी तैयारियों को लेकर सरकार व आमजन तक अपने-अपने स्तर पर जुट गए हैं, कहीं दीपावली की खरीदारी की तैयारी हो रही है, तो कहीं कोशिश इस बात की हो रही है, कि पटाखों के चलते होने वाली स्वास्थ्य हानि व जानमाल के नुकसान से कैसे बचा जाए। हर साल दीपावली के मौके पर चलने वाले पटाखों से होने वाला वायु प्रदूषण न केवल बच्चों व बुजुर्गाे के लिए स्वास्थ्य समस्या का कारण बनता है, बल्कि इसके चलते घटने वाली आगजनी की घटनाओं में जानमाल का भी भारी नुकसान होता है। ऐसे में जरूरी है कि अब पटाखों का इस्तेमाल करने से बचा जाए।

इस दीपावली पटाखों से परहेज कर देश की आबोहवा के साथ-साथ स्वास्थ्य हानि को बचाया जाए, पटाखों से होने वाले प्रदूषण को लेकर जागरूक करने के लिए सकल जैन समाज दर्शन मुनि महाराज की पहल के चलते इस मुहिम को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस मुहिम की शुरुआत 2019 में शुरू की गई जिसको लेकर अब तक तमाम देश के छोटे बड़े शहरों में दर्शन मुनि महाराज के माध्यम से प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में समाज के लोगों से अपील जा रही है कि दीपावली पर पटाखों के इस्तेमाल से दूषित होने वाला पर्यावरण हमारे स्वास्थ्य के लिए कहीं ज्यादा घातक साबित होता दिखाई दे रहा।

दर्शन मुनि ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि देश व क्षेत्र के सभी समाजिक लोग दीपावली पर पटाखों का इस्तेमाल ना करें, पटाखे चलाने से पर्यावरण तो दूषित होता ही है, साथ में कचरा धुआं, शोर, औरो को तड़पाकर कुछ और ज्यादा हासिल नहीं किया जा सकता। जी हां, सर्दी की दस्तक के साथ ही देश में बीते सालों की तरह इस बार भी मानसून सीजन के मुकाबले प्रदूषण के स्तर में भारी इजाफा दिखने लगा है। दर्शन मुनि महाराज ने देश के लोगों से अपील कर कहा है कि दीवाली पर निर्धन, गरीब, अनपढ़ लोगों का सहारा बने, पटाखे चलाने से पैसे की बर्बादी पर्यावरण में प्रदूषण को बढ़ावा पशु पक्षियों की हिंसा का घोर पाप अग्निकांडो को जन्म एवं राष्ट्र की धरोहर का व्यर्थ नुकसान शरीर को पानी एवं जहरीली गैस जैसी तमाम बीमारियों को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा है, कि हर व्यक्ति संकल्प लें कि वह इस बार की दीवाली पटाखे ना फोड़ कर बिना पटाखों की दिवाली मनाए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles