दीपावली पर गरीब व जरूरतमंदों को 50 हजार दीये व तेल वितरित करेगी क्लीन एंड ग्रीन संस्था : विक्की सौदा

0
175

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : क्लीन एण्ड ग्रीन संस्था काशीपुर दीपावली पर गरीब व जरूरतमंद लोगों को 50 हजार दीयो व तेल की शीशीयों का वितरण करेगी।

संस्था के प्रदेश अध्यक्ष विक्की राजकुमार सौदा ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि संस्था ने पिछली दीपावली को गरीब व जरूरतमंद लोगों को 10 हजार से अधिक दीयों का वितरण किया था। संस्था इस बार लोगों को 50 हजार दीयों व तेल की शीशीयों का वितरण करेगी। उन्होंने बताया कि गरीब व हर जरूरतमंद तक दीये व तेल की शीशीयां पहंुच सके इसके लिये संस्था निगम के सभी 40 पार्षदों व समाजसेवियों के द्वारा जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कराने में सहयोग लेगी। उन्होंने बताया कि क्लीन एण्ड ग्रीन की संस्था के पदाधिकारी व सदस्य राज्य भर में भी जरूरतमंद लोगों को दीये व तेल की शीशियां वितरण करेंगे।

सौदा ने बताया कि बीते दिनों आई आपदा में जो लोग प्रभावित हुए हैं संस्था उन्हें भी चिन्हित कर उन तक दीये व तेल की शीशीयां पहंुचाने का कार्य करेगी।

बता दें कि संस्था पूर्व में भी कई तरह के सामाजिक कार्य करती आ रही है जिसका जरूरतमंद लोगों को भरपूर लाभ मिलता रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि दीपावली को पर्यावरण का ध्यान रखते हुए मनायें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बताया कि कार्यक्रम के सफलता पूर्वक पूर्ण होने पर संस्था के सहयोगी, पार्षदों व मीडिया कर्मियों को भी संस्था सम्मानित भी करेगी।

सौदा ने बताया कि समाजसेवी डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, संजय चतुर्वेदी, अनूप अग्रवाल, विकास शर्मा खुट्टू, केपी सिंह, ओमप्रकाश विश्नाई, परवेज राठी, शेर सिंह धारीवाल, पंकज टण्डन, मनीष सपरा, अमित खन्ना, प्रशांत राजपूत, राहुल कश्यप, प्रिंस अरोरा एड., सिद्धार्थ शर्मा, निर्मल सिंह ठाकुर का विशेष सहयोग रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here