आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दीवाली के दन एक घर में आग लगने से हजारों का घर का सामान जलकर राख हो गया।
बता दें कि मौहल्ला सिंघान, डॉक्टर लाइन स्थित अरविंद वर्मा पुत्र रामकुमार वर्मा के घर बृहस्पतिवार की देर रात लगभग तीन बजे अचनाक एक कमरे में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया साथ ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अग्निशमन द्वितीय अधिकारी गिरीश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम ने मोटर फायर इंजन व हाई प्रेशर से आग को बुझाना प्रारंभ किया। फायर कर्मियों की कड़ी मेहनत व सूझ-बूझ और तत्परता से आग को आस-पास के घरों में तक फैलने से रोका गया। आग लगने से गृह स्वामी अरविंद वर्मा का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। साथ ही मकान की छत भी आग के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। फायर अधिकारी बिष्ट ने बताया घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
वहीं, ग्राम हरिनगर निवासी सोनू पुत्र राजेंद्र सिंह की झोपड़ी में बीती रात पूजा करने के दौरान आग की लपटें उठने लगीं। जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। जब तक आग पर काबू पाया जाता घर में रखी चारपाई, चार कुंतल गेहूं, टीवी, पंखा, कपडे आदि जलकर राख हो गये।
उधर, पंजाबी सभा के निकट खाली पड़े प्लाट में पड़े कूड़े के ढेर में आतिशबाजी से आग लग गयी। सूचना मिलने पर फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता है।