आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर डवलपमेंट फोरम (केडीएफ) ने किच्छा की तरह काशीपुर में भी उपलब्ध भूमि का प्रस्ताव एम्स की स्थापना के लिए चयन कमेटी के समक्ष रखने की मांग की। उन्होंने सीएम को संबोधित ज्ञापन संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा को सौंपकर एम्स सेटेलाइट केंद्र की स्थापना काशीपुर में करने की मांग की।
केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई के नेतृत्व में फोरम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि कुमाऊं में एम्स की शाखा खोलने के लिए सर्वप्रथम मांग काशीपुर के लोगों ने उठाई थी। काशीपुर में हेमपुर और एस्कॉर्ट फॉर्म में भूमि उपलब्ध है। उन्होंने उपलब्ध भूमि का प्रस्ताव भी एम्स केंद्र खोलने के लिए गठित चयन समिति के समक्ष रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरह जिलाधिकारी द्वारा प्राग फार्म की भूमि चयन समिति को भेजी गई है। उसी तरह काशीपुर की भूमि को भी चयन कमेटी को भेजा जाए। चयन समिति को निष्पक्ष रूप से निर्णय लेने के लिए पारदर्शी अधिकार दिए जाएं। क्योंकि काशीपुर राजनीति से कोई स्थान नहीं रखता है। उनके लिए प्रदेश का मुखिया ही न्याय दिला सकता है। केडीएफ ने मुख्यमंत्री की लंबित घोषणाओं का विवरण भी शासन को भेजने का अनुरोध किया।
इस मौके पर डॉ. एसपी गुप्ता, देवेंद्र अग्रवाल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह, उमेश जोशी एडवोकेट, स्वतंत्र मेहरोत्रा, प्रदीप जोशी, चक्रेश जैन, आरुषि नगर, विष्णु गोस्वामी आदि मौजूद थे।